उत्तर प्रदेश के इस शहर में बनने जा रहा सबसे बड़ा थीम पार्क, 43 एकड़ जमीन पर होगा तैयार

आवास विकास परिषद सिद्धार्थ विहार योजना में 46 एकड़ में थीम पार्क बनवाने का प्रस्ताव तैयार कर रही है। दावा किया जा रहा है कि यह पार्क दिल्ली-एनसीआर का सबसे बड़ा पार्क होगा। 46 एकड़ में बनने वाला यह पार्क टीएचए के 200 सोसायटियों के लिए पिकनिक स्पॉट होगा। प्रस्ताव को अगले सप्ताह लखनऊ भेजा जाएगा। आवास आयुक्त से मंजूरी मिलते ही कार्य शुरू किया जाएगा।
 

UP Theme Park : आवास विकास के अधिशासी अभियंता प्रशांत वर्धन ने बताया कि इंजीनियरों की टीम कई दिन से सिद्धार्थ विहार योजना में जमीन का निरीक्षण कर रही है। जमीन के हिसाब से इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। उम्मीद है कि नए साल में इसे बनाने का काम शुरू हो जाएगा। जमीन की नाप कर ली गई है, जल्द ही इसकी चहारदीवारी का काम शुरू किया जाएगा।

आवास विकास के अधिकारियों ने बताया कि यह जमीन सिद्धार्थ विहार के सेक्टर आठ में है। अभी जमीन बिल्कुल बंजर पड़ी हुई है। इसमें साफ-सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद पार्क के चारों और पेड़-पौधे लगाएं जाएंगे। इसके लिए टेरिगार्ड लाकर रख दिए गए हैं। जल्द ही यहां पौधे लगाने का काम शुरू किया जाएगा।

ये होगा खास

  1.  वाटर पार्क
  2.  बोटिंग क्लब
  3. मिनी गोल्फ कोर्स
  4. भारतीय इतिहास से जुड़े सभी स्मारकों के माडल
  5.  वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए दो तालाब
  6. आउट डोर गेम्स
  7. इनडोर गेम्स

अभी क्या है मनोरंजन स्थल

  1.  सिटी फारेस्ट
  2. अर्थला का इंदिराप्रियदर्शनी पार्क
  3. दुहाई का ड्रिजलिंग लैंड

ये पढ़ें : Business Idea : इस फूल की खेती बना देगी आपको लखपति, 1 क्विंटल का रेट सुन पैरों तले जमीन खिसक जाएगी