उत्तर प्रदेश का सबसे सबसे सस्ता बाजार, किराना, कपड़े व इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत सब चीजें सस्ती

अगर आप सस्ता सामान खरीदा चाहते हैं तो यूपी के ये बाजार एकदम बेस्ट है। यहां आपको घर का सारा सामना मिल जाएगा।
 

UP News : अमीनाबाद बाजार लखनऊ का सबसे पुराना बाजार है. यहां पर गड़बड़झाला और मोहन मार्केट भी है. गड़बड़झाला ज्वेलरी के लिए सबसे मशहूर है, जहां सबसे सस्ती ज्वेलरी मिलती है, जबकि मोहन मार्केट शादी के सबसे सस्ते लहंगों के लिए मशहूर है.

वहीं अमीनाबाद कपड़े, बर्तन, घर को सजाने के सामान, कॉपी किताब, जूते, चप्पल, बैग, महिलाओं, बच्चे और पुरुषों की जरूरत के सभी सामान यहां पर मिलते हैं. इनकी कीमत तो बेहद कम होती है लेकिन सामान मजबूत और टिकाऊ होता है. इस बाजार की खासियत यह है कि यहां आप जितना मोलभाव कर आना चाहें करा सकते हैं. यह बाजार सिर्फ गुरुवार के दिन बंद रहता है.

राजधानी लखनऊ में नाका हिंडोला इलेक्ट्रॉनिक बाजार है. इस बाजार में मोबाइल रिपेयरिंग, नया मोबाइल, मोबाइल एक्सेसरीज, फ्रिज कूलर के साथ ही रेडियो और ट्राइपॉड, दिवाली की लाइट, एलईडी टीवी, पंखे और वीडियो गेम्स के साथ ही सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामान मिल जाएंगे. खास बात यह है कि इस बाजार में सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामान बेहद सस्ते मिलते हैं. यहां पर भी मोल भाव चलता है. बड़े शोरूम से लगभग 70 फीसदी यहां पर सामान सस्ता है.

अलीगंज में दंडैया बाजार है. यूं तो यह बाजार एक गली के अंदर बसा हुआ है लेकिन इसके अंदर आपको सब्जी, फल, राशन, कपड़े, जूते, चप्पल, साड़ियां, लहंगे, पूजा का सामान, खाने के लिए समोसे, जलेबी से लेकर पुरुषों के लिए कुर्ता पजामा, जींस, टीशर्ट, शर्ट और पेंट सब कुछ इस बाजार में मिलता है. इसे भी लखनऊ का सबसे सस्ता बाजार कहा जाता है. लगभग महानगर, इंदिरानगर के साथ ही कुर्सी रोड और जानकीपुरम की आबादी इसी बाजार में खरीदारी के लिए जाती है.

नक्खास बाजार नवाबों के वक्त का कहा जाता है. यह भी सबसे सस्ता बाजार है. यहां पर आपको मेकअप के सामान ठेले पर मिलते भी मिल जाएंगे. ठेले पर ही आपको ब्रांडेड भी मिलेगा और लोकल भी. यह बाजार मुस्लिम समुदाय का बाजार कहा जाता है. ईद, रमजान और बकरीद पर यहां सबसे ज्यादा रौनक होती है. इस बाजार में पुरुष, महिलाओं और बच्चों के सभी तरह के कपड़े मिलते हैं. इसके अलावा जूते, चप्पल और घर को सजाने का सामान भी मिलता है.

लखनऊ की धड़कन हजरतगंज की एक गली के अंदर लवलेन बाजार है. यह फैशन बाजार है. लड़कियों के लिए यह खास तौर पर फैशन अड्डा है, क्योंकि यहां पर लेटेस्ट डिजाइनिंग फैंसी ड्रेस भी 200 से लेकर के 500 रुपये तक मिल जाती हैं. यही नहीं बॉलीवुड की ड्रेस भी यहां पर बेहद सस्ते दामों पर मिलती हैं, इसलिए इस बाजार में खास तौर पर लड़कियां खरीदारी करते हुए मिल जाएंगी. यह बाजार लड़कियों का सबसे सस्ता और सबसे फैशनेबल बाजार कहा जाता है. यहां पर 500 रुपए में लड़कियों को दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ की जैसी ड्रेस आसानी से मिल जाती है.

ये पढ़ें : अगर आपके फ्रीजर में भी बन रहा है बर्फ का पहाड़, अपनाएं ये 4 तरीके