उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को मिली राहत, अब इस तरह खुद से बना सकेंगे बिल

UPSPCL कंज्यूमर एप ने विद्युत उपभोक्ताओं को ट्रस्ट बिलिंग एप की सुविधा दी है। इससे ग्राहक घर बैठे अपना बिल बना सकते हैं।
 

Saral Kisan : उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने बिजली उपभोक्ताओं को कनेक्शन कटने और बिजली बिल समय पर नहीं मिलने से परेशान किया है। उपभोक्ताओं के लिए पावर कारपोरेशन ने यूपीपीसीएल कंज्यूमर एप (Trust Billing App) शुरू किया है। इससे ग्राहक घर बैठे अपना बिल बना सकते हैं। वेबसाइट पर सेल्फ बिल भी बनाए जा सकते हैं। 48 घंटे के अंदर ग्राहक के मोबाइल पर बिल मिलेगा।

ऊर्जा विभाग ने ट्रस्ट बिलिंग को अपनाया है ताकि बिजली उपभोक्ताओं को बिलिंग संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिल सके। इस व्यवस्था के तहत ग्राहक अपना स्वयं का बिल घर बैठे जमा कर सकेंगे। सेल्फ बिल जेनरेशन प्रक्रिया समय से बिल न मिलने, गलत रीडिंग और गलत बिलिंग जैसे मुद्दों को हल करेगी। MD Chhatrav ने बताया कि इस व्यवस्था को विद्युत उपभोक्ताओं को सरल सुविधाएं प्रदान करने के एक हिस्से में शुरू किया जा रहा है। ग्राहक अपने घर बैठे बिल बना सकते हैं। नौ किलोवाट भार तक के ग्राहक को ट्रस्ट बिलिंग की सुविधा मिलेगी।

इस तरह बनाएं बिल

पहले, यूपीपीसीएल कंज्यूमर ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। तब ऐप खोलें और सेल्फ बिल जनरेशन पर क्लिक करें। उपभोक्ता इस पर टैप करते ही अपने कनेक्शन की जानकारी पाएगा। अब चेक एलिबिलिटी पर क्लिक करें। उपभोक्ता को यहां मीटर रिडिंग, डिमांड और टिप्पणी लिखकर सबमिट करना होगा। 24 से 48 घंटे बाद अपना बिल इसी एप से डाउनलोड कर सकते हैं।

ये पढ़ें : Greater Noida से Delhi के लिए चलाई जाएगी डायरेक्ट मेट्रो, मैजेंटा लाइन पर बनेंगे नए स्टेशन