UP Railway : उत्तर प्रदेश के इस रेलवे स्टेशन पर बनेंगे शेल्टर, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत

केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना में मुरादाबाद मंडल के 19 रेलवे स्टेशनों का चयन किया है, जिसमें शाहजहांपुर भी शामिल है। इसके तहत स्टेशन को अत्याधुनिक रूप से विकसित किया जा रहा है।

 

Saral Kisan : अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म शेल्टर का निर्माण किया जाएगा। साथ ही पांचों प्लेटफार्म की लंबाई भी बढ़ाई जाएगी। अभी एक प्लेटफार्म की लंबाई करीब छह सौ मीटर है। विस्तारीकरण के बाद एक प्लेटफार्म की लंबाई करीब एक हजार मीटर होगी। सभी को मिलाकर 5,560 वर्गमीटर के प्लेटफार्म होंगे। इसके बाद 20-22 कोच वाली ट्रेनों का ठहराव यहां हो सकेगा।

केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना में मुरादाबाद मंडल के 19 रेलवे स्टेशनों का चयन किया है, जिसमें शाहजहांपुर भी शामिल है। इस योजना के तहत इसका पुनर्निर्माण कर सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अंतरराष्ट्रीय स्तर का रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। इसके लिए कार्य भी शुरू हो गया है। वर्तमान में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों को ऊंचा करने एवं पुनर्सतहीकरण का कार्य चल रहा है। प्लेटफार्म रिसर्फेसिंग (ऊंचा व पुर्नसमतलीकरण) का कार्य 2,697 वर्गमीटर होना है।

स्टेशन के दूसरे प्रवेश द्वार को मुख्य बनाया जाना प्रस्तावित है। इस दिशा में भी कार्य चल रहा है। आने वाले समय में रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म शेल्टर यानी आश्रय स्थल बनाए जाएंगे। जहां पर 20-22 कोच वाली ट्रेनें आसानी से आ सकती हैं। इसके लिए प्लेटफॉर्म की लंबाई, स्टेशन पर रुकने वाली सबसे लंबी ट्रेन को समायोजित करने के लिए तय की जाएगी। अब तक स्टेशन पर 18 कोच तक की ट्रेन प्लेटफार्म पर रुकती है।

13,181 वर्ग मीटर का होगा सर्कुलेटिंग एरिया

रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार भी किया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशन को भी इसमें शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद सर्कुलेटिंग एरिया करीब 13,181 वर्ग मीटर का हो जाएगा। इससे ट्रैफिक सर्कुलेशन में सुधार हो सकेगा। साथ ही सुंदरीकरण कराया जाएगा।

एसी वेटिंग हॉल और फुट ओवरब्रिज का प्रावधान

रेलवे स्टेशन पर एसी वेटिंग हॉल और फुट ओवरब्रिज का प्रावधान किया गया है। फुट ओवरब्रिज को इस तरह से बनाया जाएगा कि पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशन, उत्तर रेलवे स्टेशन और मालगोदाम रोड को आपस में जोड़ा जा सके। इससे यात्रियों को एक से दूसरे स्टेशन तक जाने-आने में परेशानी का सामना नहीं करना होगा। अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत रैंप सहित 12 मीटर चौड़े फुट ओवरब्रिज तथा 100 वर्ग मीटर के एसी हॉल का प्रावधान हुआ है।

ये सुविधाएं भी रहेगी

प्रवेश द्वार का प्रावधान (140 वर्गमीटर)।
दिव्यांग शौचालय सुविधाओं का प्रावधान (24 वर्गमीटर)।
अग्रभाग एवं उन्नयन कार्यों में सुधार।
नए शौचालय ब्लॉक (पुरुष एवं महिला) (54 वर्ग मीटर) का प्रावधान।
पार्किंग क्षेत्र का प्रावधान (1,568 वर्गमीटर)।
कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया DA Arrear पर आया बड़ा अपडेट
मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन का चयन किया गया। इसके तहत पुनर्निर्माण कर सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अंतरराष्ट्रीय स्तर का रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। इसके लिए कार्य भी शुरू हो गया है।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इस शहर में बनेंगे हवाई जहाज, लगाई लाएगी इंडस्ट्री, 5-5 एकड़ में लगेगी यूनिट