UP Railway:उत्तर प्रदेश के इस रेलवे स्टेशन पर मिल सकेगी अब 24 घंटे मसाज की सुविधा

रिलैक्स एंड री-स्टोर मसाज चेयर सेंटर के संचालक नितिन वर्मा ने बताया कि रेलवे स्टेशन की छोटी लाइन पर शुरू की गई यह सुविधा लोगों को काफी पसंद आ रही है. यही वजह है कि इसको यहां 24 घंटे शुरू किया गया है.
 

UP News : अगर आप उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर लंबा सफर तय करके पहुंचे हैं या दिन-भर की भागदौड़ में थक चुके हैं और यहां से ट्रेन ले कर किसी लंबे सफर पर जाने वाले हैं तो अपनी पूरी थकान को यहां के मसाज सेंटर पर मिटा सकते हैं. दरअसल, चारबाग रेलवे स्टेशन की छोटी लाइन पर रिलैक्स एंड री-स्टोर नाम से एक मसाज चेयर सेंटर खुला है.

हां पर 90 रुपये देकर नौ मिनट तक अपने शरीर की मसाज करवा सकते हैं. इसमें आपको कपड़े उतारने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि सिर्फ एक चेयर पर बैठना होगा. यह चेयर आपके पैरों से लेकर सिर तक का मसाज कर देगी. इससे आपको काफी आराम और रिलैक्स फील होगा.

यहां के संचालक नितिन वर्मा ने बताया कि यह सुविधा लोगों को काफी पसंद आ रही है. यही वजह है कि इस सुविधा को यहां 24 घंटे शुरू किया गया है. रोजाना यहां 40-50 प्रतिशत से ज्यादा यात्री मसाज का लुत्फ उठा रहे हैं. इनमें खास तौर पर महिलाओं और बच्चों की तादाद ज्यादा है. उन्होंने बताया कि रिलैक्स एंड री-स्टोर मसाज चेयर सेंटर में सिर्फ यात्री ही नहीं, कोई भी आकर आराम से मसाज ले सकता है.

मसाज से दिन भर की मिटती है थकान

सीतापुर से अपनी बेटी को लखनऊ घुमाने के लिए लेकर आईं प्रियंका ने बताया कि दिन भर लखनऊ घूमने के बाद वो और उनकी बेटी काफी थक गए थे. अब यहां से ट्रेन ले कर उन्हें वापस सीतापुर जाना है. इसलिए जब हमने मसाज सेंटर दिखा तो मसाज लेने का फैसला किया. सिर्फ 18 मिनट में पूरे शरीर की थकान मिट गई. वहीं, उनकी बेटी नव्या ने बताया कि दिन भर घूमने के बाद बिल्कुल भी चला नहीं जा रहा था, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि कई किलोमीटर दूर तक फिर से चल सकते हैं.

इतनी है मसाज की कीमत

अगर आप मसाज लेना चाहते हैं तो यहां इसकी कीमत कुछ इस तरह है. 90 रुपये में 9 मिनट की नॉर्मल मसाज होती है. जबकि, 180 रुपये में 18 मिनट की मसाज होती है. यह पैरों और घुटने के लिए काफी फायदेमंद है. वहीं, 270 रुपये में 27 मिनट की शरीर की मसाज होती है जो कमर से लेकर रीढ़ की हड्डी तक के लिए काफी फायदेमंद है. 36 मिनट के लिए 360 रुपये का भुगतान कर के अपने पूरे शरीर को लंबे वक्त तक मसाज के जरिए फिट रख सकते हैं. इसके अलावा, यहां पर 1500 रुपये का एक कार्ड भी बनता है जिसमें 20 मसाज कराया जा सकता है.

खरीदारी का भी ले सकते हैं मजा

चारबाग रेलवे स्टेशन की इसी छोटी लाइन पर आप चिकनकारी कपड़ों से लेकर सलवार सूट तक की खरीदारी कर सकते हैं. कपड़ों की कीमत भी यहां कम रखी गई है. इसके अलावा, अगर आप यहां खाना खाना चाहते हैं तो उसके लिए रेस्टोरेंट भी है.