UP Bijli Vibhag: यूपी बिजली विभाग में इस तरह मिलेगा 10 अंको का खाता नंबर, यह है तरीका

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के ग्रामीण क्षेत्र के कंज्यूमर्स को लेकर विभाग ने महत्वपूर्ण सूचना भी दी है। वर्ग ने ग्रामीण क्षेत्र के कंज्यूमर को सोशल मीडिया के माध्यम से 10 अंकों की नई खाता संख्या (कनेक्शन नंबर) प्राप्त करने का तरीका बताया है.
 

UP Bijli Vibhag News: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के ग्रामीण क्षेत्र के कंज्यूमर्स को लेकर विभाग ने महत्वपूर्ण सूचना भी दी है। वर्ग ने ग्रामीण क्षेत्र के कंज्यूमर को सोशल मीडिया के माध्यम से 10 अंकों की नई खाता संख्या (कनेक्शन नंबर) प्राप्त करने का तरीका बताया है. आपको बता दे की पहले पहले 12 अंकों की पुरानी खाता संख्या इस्तेमाल किया जाता था। 

10 अंकों की नवीनतम खाता संख्या प्राप्त करने का तरीका

ग्रामीण क्षेत्र के लिए अपना नया खाता नंबर जानने के लिए आप ब‍िजली व‍िभाग की वेबसाइट लिंक पर जाकर क्लिक करें: www.uppcl.org।

अब नए पेज पर अपनी ड‍िस्‍काम का नाम चुनें।

इसके बाद अपना पुराना 12 अंकों का खाता नंबर भरें।

फिर Captch Code भरें और देखो पर क्लिक करें।

अब स्क्रीन पर आपका नाम और 12 अंकों का पुराना खाता नंबर दिखाई देता है।

इस नवीनतम दसवीं अंकों की खाता संख्या को देखें।

अब आप इस नी 10अंकों की खाता संख्या को लिख ले। 

इस तरीके से आप बड़ी आसानी से 10 अंकों के नये खाता संख्या को प्राप्त कर सकते हैं। 

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर बताया कि अब किसी भी आगे की बिजली से संबंधित कार्य के लिए 10 अंकों की खाता संख्या लागू होगी।

ये पढ़ें : NCR : पहले चरण में 250 एकड़ जमीन पर विकसित की जाएगी फिल्म सिटी, बनेंगे फिल्म इंस्टीट्यूट, होटल और स्टूडियो