बिहार में अनोखा रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म 1 व 2 के बीच है 2 किलोमीटर दूरी

आज तक आपने कई अनोखे रेलवे स्टेशनों (railway stations) के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या कभी सुना है कि किसी स्टेशन पर दो प्लेटफॉर्म के बीच की दूरी 2 किलोमीटर हो?
 

Bihar : भारत मे जब भी किसी को लंबा सफर तय करना होता है तो सबसे पहला ख्याल भारतीय रेलवे (Indian Railways) का आता है. ऐसे में आपको बता दें कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) का नेटवर्क एशिया में सबसे बड़ा है और दुनिया भर मे यह चौथे नंबर पर आती है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) केवल बड़े रेल नेटवर्क होने की वजह से फेमस नहीं है, बल्कि यह बहुत से आश्चर्यों से भरा है.

इसी कड़ी में आज हम आपको भारतीय रेलवे (Indian Railways) के एक बहुत ही अनोखे स्टेशन के बारे में बताएंगे. भाग दौड़ से भरे इस मुल्क मे एक ऐसा स्टेशन भी मौजूद है, जहां प्लेटफॉर्म के बीच कुछ मीटर की नहीं, बल्कि पूरे 2 किलोमीटर की दूरी है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर कहां है यह अनोखा रेलवे स्टेशन और किस वजह से है प्लेटफॉर्म के बीच इतनी दूरी है?

कहां है यह अनोखा रेलवे स्टेशन?

भारतीय रेलवे (Indian Railways) का यह अनोखा रेलवे स्टेशन (railway stations) जिसके प्लेटफॉर्म के बीच 2 किलोमीटर की दूरी है, बिहार के बेगूसराय जिले में स्थित बरौनी गांव नामक कस्बे में बना है, जो कि गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है. अनोखे रेलवे स्टेशन के अलावा यह औद्योगिक कस्बे के रूप में भी अहम माना जाता है. इस कस्बे को तेल शोधनगर और थर्मल पावर प्लांट के लिए जाना जाता है.

बरौनी जंक्शन रेलवे स्टेशन

यह अनोखा रेलवे स्टेशन (railway stations) बरौनी जंक्शन के नाम से जाना जाता है, सन 1883 में बरौनी जंक्शन बनकर तैयार हुआ था. उस समय इस रेलवे स्टेशन (railway stations)  पर प्लेटफॉर्म की संख्या एक से शुरू होती थी. बरौनी जंक्शन से विभिन्न मंडलों में ट्रेनें चलती थीं. लेकिन प्लेटफॉर्म नंबर एक पर केवल  मालगाड़ी खड़ी हुआ करती थी. कुछ समय बाद वहाँ के लोगों ने शिकायत की, लोगों की शिकायत के बाद एक और बरौनी जंक्शन बनाने का फैसला किया गया.

दूसरा स्टेशन बना दो किलोमीटर दूर  

लोगों की शिकायत के बाद, बरौनी जंक्शन से दो किलोमीटर दूर जाकर दूसरा बरौनी रेलवे स्टेशन बनाया गया, दूसरे स्टेशन पर भी प्लेटफॉर्म की संख्या एक ही रखी गई. जिसकी वजह से एक ही जगह पर दो किलोमीटर की दूरी पर दो स्टेशन एक नाम वाले बन गए.

अब प्लेटफॉर्म की संख्या होती है 2 से शुरू

जब नया बरौनी रेलवे स्टेशन (railway stations) बन कर तैयार हो गया तो पुराने बरौनी रेलवे स्टेशन (railway stations) पर एक नंबर प्लेटफॉर्म को हटा दिया गया था, तब से पुराने बरौनी रेलवे स्टेशन पर 2 नंबर से ही प्लेटफॉर्म की संख्या शुरू होती है. इसके बाद और भी प्लेटफॉर्म को बनाये गये है. देखा जाए तो यह बहुत ही अनोखा रेलवे स्टेशन (railway stations) है, जहां प्लेटफॉर्म नंबर एक ही मौजूद नहीं है.

लोगों को होती हैं ये परेशानियां

दो रेलवे स्टेशन (railway stations) और वो भी इतनी ज्यादा दूरी पर होने की वजह से बहुत से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. क्योंकि, जिन यात्रियों की ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर एक पर होती है, उन्हें दो किलोमीटर की दूरी तय करके दूसरे रेलवे स्टेशन तक समय से पहुंचना होता है.

ये पढ़ें : दुनिया का सबसे अमीर शासक, रखता था अपने पास सोने का भंडार, जाने पूरी कहानी