Delhi से लखनऊ जाने के लिए पकड़े इन 5 ट्रेनों में से कोई एक में करें सफर, बचेगा टाइम

Delhi - अगर आप दिल्ली से लखनऊ जाने का प्लान कर रहे है तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है। आपको बता दें कि अगर आप दिल्ली से लखनऊ जाने के लिए इन पांच ट्रेनों में से किसी एक में सफर करेंगे तो आपका काफी समय बच सकता है...
 

Best Trains Between lucknow and Delhi: दिल्ली से लखनऊ के लिए वैसे तो कई ट्रेने हैं. लेकिन इन 5 ट्रेनों का सफर आपका दिल खुश कर देगा. ये इस रूट की सबसे आरामदायक और सुविधाजनक ट्रेने हैं. इनकी टाइमिंग भी बाकी ट्रेनों से बेहतर है. इसलिए अगर इस रूट पर ट्रैवल करना चाह रहे हैं तो आप इन ट्रेनों को चुन सकते हैं.

Anand Vihar Gorakhpur Humsafar-

यह ट्रेन रात को 8 बजे आनंद विहार से चलती है और अगले दिन तड़के 2.40 पर लखनऊ पहुंचा देती है. यह पूरा सफर 6.40 घंटे का होता है. आनंद विहार से चलने के बाद दूसरा स्टॉप लखनऊ ही है. आनंद विहार से ये ट्रेन मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को चलती है.

Lucknow Mail-

यह ट्रेन सभी दिन चलती है. नई दिल्ली से यह ट्रेन रात को 10 बजे खुलती है. स्टॉप्स की बात करें तो हमसफर के मुकाबले इसके हॉल्ट ज्यादा हैं. दिल्ली से चलने के बाद और लखनऊ से पहले कुल 9 आधिकारिक स्टॉपेज हैं. इस ट्रेन का सफर करीब 9 घंटे का होता है.

Anand Vihar Lucknow Double Decker-

इस ट्रेन के स्टॉपेज कम हैं. आगर आप डबल डेकर ट्रेन का आनंद लेना चाहते हैं तो आप इसको चुन सकते हैं. यह ट्रेन दोपहर 2 बजे शुरू होती है और रात 10:30 लखनऊ पहुंच जाती है.

NDLS Lucknow AC SF-

नई दिल्ली से यह ट्रेन रात 11.25 बजे चलती है. सुबह 7.25 पर यह लखनऊ पहुंच जाती है. यह ट्रेन भी सप्ताह के हर दिन चलती है. नई दिल्ली और लखनऊ के बीच इस ट्रेन के 4 स्टॉप हैं.

Lucknow Tejas-

यह देश की पहली प्राइवेट ट्रेन है. इसका परिचालन आईआरसीटीसी द्वारा किया जाता है. दोपहर बाद 3.40 बजे यह ट्रेन नई दिल्ली से चलती है और रात 10:05 पर लखनऊ पहुंचा देती है. इस बीच ये केवल गाजियाबाद और कानपुर में रुकती है. इसका परिचालन केवल मंगलवार को नहीं होता.

ये पढ़ें : Property Tips : प्रोपर्टी बेचते टाइम रखें इन 5 बातों का ध्यान, मिलेगी बढ़िया कीमत