Train Fare Discount :इन लोगों को मिलती है रेल किराए में छूट, यहां है पूरी लिस्ट
Railways : रोजाना भारतीय ट्रेन(indian train) से एक बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं। बस अंतर ये है कि कोई जनरल कोच में, तो कोई एसी कोच में बैठकर अपना सफर पूरा करता है। भारतीय ट्रेन में यात्रा(travel in train) के दौरान कई सुविधाएं भी मिलती हैं। जैसे- खानपान की सुविधा, आरामदायक सीट और शौचालय की व्यवस्था आदि। बस आपको ट्रेन टिकट बुक करवाना होता है और इसके बाद आप भी ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं। पर शायद आप ये न जानते हों कि कुछ मरीजों को ट्रेन किराए में छूट(train fare discount) दी जाती है। जी हां, ऐसा होता है और ये उनकी बीमारी के आधार पर तय होता है। इसके लिए भारतीय रेलवे की तरफ से कुछ मरीजों को रेल किराए में छूट देने का प्रावधान है। तो चलिए जानते हैं ये कौन से मरीज हैं। अगली स्लाइड्स में आप पूरी सूची देख सकते हैं...
ट्रेन किराए में कैंसर के मरीज और उनके साथ जा रहे एक अटेंडेंट को छूट मिलती है:-
स्लीपर और एसी-3 टियर में 100 फीसदी छूट
फर्स्ट एसी और एसी-2 टियर में 50 फीसदी छूट
फर्स्ट एसी कार, फर्स्ट क्लास और सेकेंड क्लास में 75 फीसदी की छूट
वहीं, अटेंडेंट को स्लीपर और एसी-3 में 75 फीसदी की छूट मिलती है
हार्ट सर्जरी के लिए जा रहे ऐसे मरीज और अटेंडेंट को ट्रेन किराए में छूट मिलती है, जो ऑपरेशन या डायलिसिस के लिए जा रहा हो:-
सेकंड क्लास, स्लीपर क्लास, फर्स्ट क्लास, एसी-3 टियर और एसी चेयर कार में 75 फीसदी छूट
फर्स्ट और एसी-2 टियर में 50 फीसदी छूट
अटेंडेंट को भी ये सभी सुविधाएं मिलती हैं
टीबी के मरीज और उनके साथ जा रहे एक अटेंडेंट को रेल टिकट में छूट:-
सेकंड, स्लीपर और फर्स्ट क्लास में 75 फीसदी छूट
साथ ही अटेंडेंट को भी ये सभी छूट मिलती है
इन मरीजों को भी रेल किराए में छूट:-
एनीमिया के मरीजों को स्लीपर, एसी चेयर कार, एसी-3 टियर और एसी-2 टियर में 50 फीसदी की छूट
गैर संक्रमण वाले कुष्ठ रोगियों को सेकंड, स्लीपर और फर्स्ट क्लास में 75 फीसदी की छूट
हीमोफेलिया के मरीज इलाज या चेकअप के लिए जा रहे हों और उनके साथ अटेंडेंट भी जा रहे हो, तो इन दोनों को सेकंड, स्लीपर, फर्स्ट, एसी-3 टियर और एसी चेयर कार में 75 फीसदी छूट
थैलेसीमिया के मरीज और उनके साथ यात्रा कर रहे अटेंडेंट को रेल किराए में छूट मिलती है। इसके अलावा चेकअप या इलाज के लिए जा रहे एड्स के मरीज को सेकंड क्लास में 50 फीसदी की छूट मिलती है।
ये पढ़ें : सही समय पर भिंडी की खेती करके किसान कमा रहे मोटा मुनाफा