Toyota की दमदार गाड़ी के लिए अभी भी करना होगा लंबा इंतजार, बुकिंग से पहले जानिए वेटिंग पीरियड

आपको बता दे की यह कार GX VX ZX और ZX (O) ये पांच वेरिएंट की कार हैं। इसमें सात कलर विकल्प भी हैं अगर आप रंगों से प्यार करते हैं। टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस एमपीवी के लिए बहुत समय लगेगा।

 

Toyota Innova Hycross Hybrid waiting period: आपको बता दे की यह कार GX VX ZX और ZX (O) ये पांच वेरिएंट की कार हैं। इसमें सात कलर विकल्प भी हैं अगर आप रंगों से प्यार करते हैं। टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस एमपीवी के लिए बहुत समय लगेगा।

Toyota Innova HyCross के लिए वेटिंग पीरियड -

ये कार कुल पांच वेरिएंट्स में GX, VX, ZX, और ZX (O) आती है। इसके साथ ही अगर आप कलर के ज्यादा शौकीन भी है तो इसमें आपको इस कार में 7 कलर ऑप्शन देखने को मिलते है। अभी के वक्त में हाई क्रॉस के हाइब्रिड वेरिएंट में Petrol वेरिएंट की तुलना में सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड भी है। इसके बाद वाले में 7 माह तक का लंबी वेटिंग पीरियड भी है। जबकि पहले वालों के लिए बुक के दिन से 15 माह तक बढ़ भी जाती है।

Toyota Innova HyCross इंजन -

आपको बता दे की वाहन निर्माता कंपनी ने इसमें 2.0 लीटर Petrol -हाइब्रिड इन दो इंजन का ऑप्शन भी दिया है । इसमें 2.0-लीटर Petrol 172bhp का पावर और 205Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि दूसरा 2.0 लीटर Petrol हाइब्रिड वर्जन 11bhp से ज्यादा की पावर जनरेट करती है। इसमें ट्रैन्स्मिशन के लिए सीवीटी और ई-सीवीटी यूनिट भी मिलता है।

Toyota Innova HyCross  फीचर्स -

फीचर्स में इस कार में इलेक्ट्रिक टेलगेट और नौ-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, 7 से 8 सीट की व्यवस्था, 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, आगे पावर और वेंटिलेटेड सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग और मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के 85 गांवों की जगह पर बसाया जाएगा ये नया शहर, पहले चरण में 3 हजार हेक्टेयर जमीन होगी अधिग्रहण