Mahindra के इस गाड़ी ने उड़ा दी मारुति की नींद, अक्टूबर में हुई खूब बिक्री
Saral Kisan : आजकल लोगों को हैचबैक और कॉम्पैक्ट SUV भी बहुत पसंद हैं। फोर्स मोटर्स, मारुति सुजुकी और महिंद्रा जैसी कंपनियां ऑफ रोडिंग के लिए खासतौर पर बनाई गई कारें बाजार में बेच रही हैं। ये कारें ऑफ रोडिंग की खूबियों और शानदार डिजाइन के साथ कम लागत वाली हैं। इसलिए लोग इन्हें खरीदना चाहते हैं।
महिंद्रा थार और मारुति जिम्नी भारत में किफायती 4X4 SUV हैं। इन कम कीमत वाली कारों में महंगी 4X4 कारों के सभी फीचर्स हैं। अगर बिक्री की बात करें तो अक्टूबर 2023 में महिंद्रा थार की 5,593 यूनिट्स की बिक्री हुई है. वहीं अच्छी शुरूआत करने के बाद भी जिम्नी बिक्री में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. बीते महीने जिम्नी की केवल 1,852 यूनिट्स ही बिकी हैं. बता दें कि जिम्नी की बिक्री सितंबर 2023 में 2,651 यूनिट्स की बिक्री से भी कम हुई है.
मारुति सुजुकी इंडिया ने जून से अक्टूबर के दौरान जिम्नी की 14,456 यूनिट्स बेचीं। कंपनी ने इसे जून 2023 में लॉन्च किया गया था. इसी दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जून-अक्टूबर अवधि में थार की 26,125 यूनिट्स बेची हैं. मारुति सुजुकी जिम्नी की बात करें तो इसमें K15B 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 105 बीएचपी की अधिकतम पावर और 134 एनएम का पीक टॉर्क मिलता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड एमटी और 4-स्पीड एटी शामिल हैं.
इस एसयूवी में लैडर फ्रेम चेसिस का इस्तेमाल किया गया है. एसयूवी में स्टैंडर्ड रूप में लो-रेंज ट्रांसफर गियर (4L मोड) के साथ ALLGRIP PRO 4WD तकनीक मिलता है. महिंद्रा थार में तीन इंजन विकल्प मिलता हैं जिसमें 1.5-लीटर D117 CRDe डीजल, 2.2-लीटर mHawk 130 CRDe डीजल और 2.0-लीटर mStallion 150 TGDi पेट्रोल इंजन शामिल है.
1.5-लीटर डीजल इंजन को 6-स्पीड MT के साथ जोड़ा गया है. 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी गियरबॉक्स विकल्प मिलता है. थार 1.5-लीटर डीजल रियर व्हील ड्राइव के साथ आता है, जबकि 2.2-लीटर डीजल वर्जन में फोर व्हील ड्राइव ऑप्शन मिलता है. थार 2.0-लीटर पेट्रोल में रियर व्हील ड्राइव और फोर व्हील ड्राइव दोनों विकल्प मिलते हैं. मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमत 12.74 लाख रुपये से 15.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है, जबकि महिंद्रा थार की कीमत 10.98 लाख रुपये से 16.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के अयोध्या से दिल्ली तक लगेंगे अब सिर्फ 75 मिनट, जनता की हुई मौज