राजस्थान में दूर होगा पेयजल संकट, 14350 हेक्टेयर जमीन पर बनेगी सिंचाई और पेयजल योजना, हनोतिया में बनेगा उच्च स्तरीय पुल
 

Rajasthan News : राजस्थान बहुत से इलाकों आज भी पेयजल संकट की समस्या सामने आती रहती है। राजस्थान में जमीन पर सिंचाई पर पेयजल परियोजनाओं को लेकर बड़ी घोषणा की गई है। चंबल की नदियों पर 14350 हेक्टेयर जमीन पर सिंचाई और पेयजल योजना पर 1240 करोड रुपए का खर्च आएगा.

 

Rajasthan : उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जयपुर विधानसभा में बजट पेश किया। जिले के छबड़ा के मुण्डक्या में अंधेरी नदी पर 830 करोड़ रुपए की लागत से सिंचाई परियोजना की घोषणा की गई है। किशनगंज में 240 करोड़ रुपए से विभिन्न सौर लिफ्ट सिंचाई परियोजनाएं और छबड़ा में उप जिला अस्पताल बनाया जाएगा। जिले में बजट घोषणा के तहत चंबल बेसिन की नदियों से 14 हजार 350 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई एवं पेयजल परियोजना बनाने के लिए 1240 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। 

इसके तहत मुण्डक्या छबड़ा में अंधेरी नदी पर 830 करोड़ रुपए की सिंचाई परियोजना, कुंजय शाहाबाद के पास करई नदी पर 120 करोड़ रुपए की सिंचाई परियोजना, सेमरी शाहाबाद के पास करई नदी पर 70 करोड़ रुपए की सिंचाई परियोजना, बामनगवां शाहाबाद के पास करई नदी पर 70 करोड़ रुपए की सौर आधारित स्ट्रीलिंकर लिफ्ट सिंचाई परियोजना की घोषणा की गई है।

हनोतिया में बनेगा उच्च स्तरीय पुल 

बाम गरोल-मालबामो री के बीच 174 करोड़ रुपए की लागत से 41.20 किमी सड़क बनाने की घोषणा की गई है। साथ ही जिला मुख्यालय के निकट हनोतिया गांव पार्वती नदी में उफान के कारण बरसात के दिनों में टापू बन जाता है। इसके कारण गांव का संपर्क पूरी तरह से कट जाता है। इसे देखते हुए यहां 8.50 करोड़ रुपए की लागत से पुलिया बनाने की घोषणा की गई है। वहीं सीसवाली भैरूपुरा चौराहे से सीसवाली खाड़ी तक सड़क कार्य 2 करोड़ रुपए की लागत से होगा, वहीं मऊ से रेंगढ़, रिझिया, जारैला होते हुए लालकोठी मध्यप्रदेश सीमा तक 13.1 किमी सड़क का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य 15 करोड़ रुपए की लागत से होगा।