किसानों के लिए वरदान है यह डिवाइस, फसल को नहीं आने देता आंच
Fence energizer: अगर मौसम की बात छोड़ दी जाए तो भी किसानों को फसल खराब होने का डर बना रहता है. इसकी असली वजह है जानवरों का खेत में घुसकर फसल को बर्बाद कर देना. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए एक खास तरह का डिवाइस लेकर आए हैं जिससे आवारा जानवर आपके खेत के पास भी नहीं भटकेंगे.
कौन सा है ये डिवाइस
यह एक सोलर एनर्जाइजर डिवाइस होता है जिसका प्रयोग फेंसिंग में होता है इसका नाम ARON Zatka Machine Solar Fence Energizer है और ये अमेजन पर मिल जाता है. इस इनवर्टर जैसे दिखने वाले डिवाइस में बैटरी होती है इसके साथ-साथ इसकी बैटरी चार्ज करने के लिए सोलर पैनल लगाया जाता है। जिससे खेतों में पावर सप्लाई के लिए ताम झाम की जरूरत नहीं पड़ती इससे आप अपने खेतों में आवारा पशुओं को आने से रोक सकते हैं
कैसे काम करता है यह डिवाइस
आपको बता दें कि यह डिवाइस तीन यूनिट को मिलाकर बनाया जाता है जिसका पहला हिस्सा सोलर पैनल और दूसरा मैन यूनिट और तीसरा कंट्रोल यूनिट होता है। तीसरा यूनिट जो पावर जनरेट करने का काम करता है। इस मशीन से दो तार बाहर की ओर जाते हैं जिन्हें फेसिंग में लगा दिया जाता है।
मेटल के होने की वजह से बिजली के साथ यह एक गुड कंडक्टर है और इसे झटका मशीन के साथ जोड़ दिया जाता है। पावर कंट्रोलर से पावर को कंट्रोल किया जा सकता है और आप निश्चित होकर घर बैठ सकते हैं। सोलर पैनल का उपयोग बैटरी को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है। इससे लगने वाला झटका इतना तेज नहीं होता कि जानवरों को कोई नुकसान पहुंचे लेकिन उन्हें भगाया जा सकता है।
ये पढ़ें : Property News : प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करने पर इतना लगता है चार्ज, कैलकुलेट करने का तरीका