हरियाणा में जल्द ही जिला बनेगा ये शहर, चुनाव से पहले हो सकती है घोषणा
Haryana News : हरियाणा राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सरकार द्वारा बड़ी सौगात मिलने जा रही है। जिसके अंतर्गत हरियाणा राज्य को नया 23वां जिला देने की तैयारी की जा रही है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी ने हिसार के हांसी को नया जिला बनाने कों लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है। इसके अलावा अभी हंसी पुलिस जिला है।
हरियाणा सरकार द्वारा बनाए जाने वाले झांसी जिले में हिसार के नारनौंद और भिवानी के बवानी खेड़ा को भी शामिल किया जाना है। इसे जोड़ने को लेकर वहां स्थानीय लोगों से भी सहमति ली जानी है।
इसके अलावा भी हरियाणा सरकार द्वारा सिरसा के डबवाली और सोनीपत के गोहाना को भी जिला बनाने को लेकर विचार किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, करनाल के असंध और गुरुग्राम के मानेसर को भी जिला बनाए जाने की बात कही जा रही है।
हंसी सब कमेटी की दो मीटिंग हुई पूरी, तीसरी होगी जल्द
हरियाणा सरकार के द्वारा हंसी को जिला बनाने के लिए सब कमेटी तैयार की गई है, जिसकी अभी तक दो मीटिंग पूरी हो चुकी है और तीसरी मीटिंग भी अभी जल्द होने जा रही है। इस सब कमेटी की मीटिंग के अनुसार हंसी को जिला बनाने की सभी शर्तों को पूरा करती है। इस कमेटी को मंत्री कंवरपाल गुर्जर की अगुवाई में बनाया गया है। इस कमेटी की तीसरी मीटिंग होने के बाद यह अपनी सभी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। इसके अलावा इस कैबिनेट मीटिंग में डबवाली गोहाना आसींद और मानेसर को अभी जिला बनाने किस संदर्भ में चर्चा की गई है।
गोहाना के लिए सीएम ने कहा
हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने सोनीपत के गोहाना को जिला बनाने के लिए आश्वासन दिया है। नायब सैनी ने गोहाना में कहा था कि अगर सभी शर्तें पूरी हुई तो गोहाना को जिला बना देंगे। जिला बनाने के लिए आबादी, गांव की संख्या, पटवार सर्कल, तहसील, उप तहसील और सब डिवीजन के मापदंड के अनुसार तय किए जाते हैं। इन्हीं शर्तों के आधार पर नया जिला बनाने का फैसला लिया जाता है।