Delhi NCR जैसा बनाया जाएगा उत्तर प्रदेश का ये शहर, 71 गांवों का नया मास्टर प्लान हुआ तैयार

Delhi Noida : हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि यूपी का ये शहर दिल्ली नोएडा की तरह बनाया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक आपको बात दें कि एमडीए ने इन गांवों का नक्शा जारी कर दिया है, लेकिन अभी इन 71 गांवों का नया मास्टर प्लान भी तैयार होगा....
 

UP News : दिल्ली नोएडा पहुंचने पर जिस तरह का अहसास होता है उसी तरह मुरादाबाद की सीमा में प्रवेश करने पर अहसास होगा। चारों तरफ से विकसित मुरादाबाद का खाका बनेगा। शासन से मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के सीमा विस्तार को हरीझंडी मिलने के बाद इस पर काम शुरू कर दिया गया है। एमडीए ने इन गांवों का नक्शा जारी कर दिया है, लेकिन अभी इन 71 गांवों का नया मास्टर प्लान भी तैयार होगा।

नया मुरादाबाद योजना के बाद एमडीए के पास अपना लैंडबैंक नहीं था। इस वजह से नई योजनाओं की न लाचिंग हो रही थी और न ही डेवलपमेंट हो पा रहा था। सीमा विस्तार के बाद नया लैंड बैंक मिलेगा। इससे फ्लैट कल्चर बढ़ेगा। कामर्शियल एक्टिविटी बढेगी। मॉल, स्कूल कालेज, औद्योगिक गतिविधियां सभी में इजाफा होगा। परिवहन सेवाओं का दायरा बढ़ेगा। तरक्की की यह इबारत सीमा विस्तार में शामिल 71 गावों में लिखी जाएगी। इसमें मुरादाबाद सदर तहसील के 34 गांव, कांठ तहसील के 18 गांव अमरोहा के 16 और संभल के तीन गांव शामिल हैं। गांवों में बिना नक्शा पास किए कोई निर्माण नहीं होगा। कांठ रोड से अगवानपुर क्रासिंग से आगे भी विकास की संभावनाएं काफी हैं।

मंडलायुक्त ने बताया कि मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का सीमा विस्तार पिछले डेढ़ साल से अटका था। मंजूरी के बाद मुरादाबाद प्रधिकरण 71 गांवों में विकास कार्यों का खाका बना कर कार्य करेगा। इससे भविष्य में काफी फायदा होगा। बिना नक्शा पास करवाए इन गावों में निर्माण कार्य नहीं होगा।

कांठ तहसील के यह 18 गांव

मदरपुर मतलबपुर, भीकनपुर असदलपुर, कथायन, कूड़ाखाना, सलीलपुर अमरू, पचफेरा खानपुर, नजरपुर, कुचावली, किशनपुर, शुक्ला, कूड़ामीरपुर, जलालपुर मादी नगला, शाहपुर मुकर्रमपुर, लदावली, मधपुरी, चक जोगवाली, चक शकरिया उर्फ सेड़ा मोड़ा

मुरादाबाद सदर तहसील में ये 34 गांव

धनुपुरा, गिंदौड़ा, ककरघटा, चक गिंदौड़ा, पल्लूपुरा घोसी, राजपुर, नगला वनवीर, सकटू नगला, बारीपुर, मदनापुर, खरगपुर जगतपुर, नरखेड़ा, गोविंदपुर खुर्द, बीरपुर थान, दलपतपुर, हरसैनपुर, नियामतपुर इकरौटिया, सिरसखेड़ा, चमरौवा, दौलारा, हाला नगला, भदासना, टाहनायक, लक्की खानपुर, सिहोराबाजे, मूढापांडे चक फरजंद, मूढापांडे दौलारी, सैहजना, मनकरा, मूढापांडे चक ढफे, बरबारा खास मुस्तकम, गनेशघाट मुस्तकम, सहेरिया

अमरोहा के ये सोलह गांव होंगे एमडीए में शामिल

सिरसा मोहन, औरंगाबाद, दीपपुर, चक पायती गौसपुर, करनपुर, अमेरा, चकदीपपुर, ढकिया, बुढानपुर सड़क, फतेहपुर मजरा जिवाई, जिवाई चौधरपुर, सलीमपुर नवादा, पैतीपुर कला, नौरंगी, पतेई खालसा

संभल के तीन गांव

पैतिया माफी, इटायला माफी, मालपुर उर्फ मल्लपुर

एमडीए का दायरा अब 146 किमी और बढ़ा

प्राधिकरण का दायरा बढ़ कर अब 500 किमी से ज्यादा हो जाएगा। इसे करीब 146 वर्ग किमी और बढ़ाया गया है। वर्तमान में मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का दायरा 390 वर्ग किमी है। अब यह बढ़कर 536 वर्ग किमी हो गया है.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में इस नई रेल लाइन के लिए 295 करोड़ जारी, 100 से ज्यादा गावों से गुजरेगी पटरी, दिवाली बाद होगा जमीन अधिग्रहण