टूरिस्ट का हब बनता जा रहा उत्तर प्रदेश का ये शहर, बड़ी तादाद में आतें हैं पर्यटक

Lucknow News :  यूपी के लखनऊ जिले को आए दिन बड़ी-बड़ी सौगातें मिल रही है। जिसमें पार्क और पिकनिक स्पॉट की सौगात शामिल है। सीजी सिटी वेटलैंड का निर्माण कार्य अभी पूरा हो चुका है। इसका उद्घाटन कभी भी किया जा सकता है। इस स्थान पर 16 एकड़ में लगभग म्यूजिकल पार्क, 3 एकड़ में रामायण पार्क और ओपन एयर थिएटरके साथ में प्ले जॉन और फूड कोर्ट भी बनाया जाना है।
 

UP News : यूपी के लखनऊ जिले को आए दिन बड़ी-बड़ी सौगातें मिल रही है। जिसमें पार्क और पिकनिक स्पॉट की सौगात शामिल है। इसके अंतर्गत अभी जहां हैप्पीनेस पार्क बनकर तैयार हुआ ही है, जिसका उद्घाटन इसी महीने में होने जा रहा है। तो वहीं इसी के पास में अटल प्रेरणा स्थल भी बनाया जा रहा है। जबकि अभी इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पीछे सीजी सिटी में एक बहुत ही खूबसूरत वेटलैंड बनकर तैयार हो गया है।

इस जगह पर बनाई गई झील में मोर के साथ अलग-अलग पक्षियों की आवाज और उनके वहां होने से इस वेटलैंड की खूबसूरती और भी निखर कर आती है। इस परियोजना के तहत इस जगह पर बना हुआ पाथवे, बैठने के लिए डेस्क और यहां पर लगे हुए सुंदर पेड़ युवाओं और कपल्स को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। अभी इसका उद्घाटन हुए बिना ही यह जगह सभी लोगों को अपनी और आकर्षित कर रही है। इसके अलावा फोटो लेने वाले और इंस्टाग्राम की रील बनाने वाले लोग यहां पर सुबह से लेकर शाम तकयही दिखते हैं। इस दौरान लखनऊ में हो रही लगातार बारिश और सुहावने मौसम ने इस जगह को और भी ज्यादा सुंदर बना दिया है। रात के समय यह स्थान रोशनी से जगमगाने लगता है। इन सभी को देखते हुए यह देखा जा रहा है कि यह जगह बहुत ही जल्द लखनऊ का नया टूरिस्ट हब बनने जा रही है।

यहां है, एक खूबसूरत वॉच टॉवर

इस जगह का सीजी सिटी वेटलैंड है, जिसका निर्माण लखनऊ विकास प्राधिकरण के द्वारा किया गया है। इस जगह पर बहुत बड़ी झील है, जिसके अंदर विभिन्न प्रकार के पक्षी है। इसके अलावा यहां पर बहुत जल्द लोग झील में बोटिंग भी कर सकेंगे। इसके अंदर एक वॉच स्टोर भी बनाया गया है, ताकि यहां से सभी पक्षियों को देखा जा सके। मगर अभी इस टावर को बंद रखा गया है। इस टावर को उद्घाटन के बाद ही खोला जाएगा। इस स्थान की टिकट मिलेगी या नहीं यह अभी तक तैयार नहीं किया गया है।

इस जगह पर होगी, यह खास बातें

सीजी सिटी वेटलैंड का निर्माण कार्य अभी पूरा हो चुका है। इसका उद्घाटन कभी भी किया जा सकता है। इस स्थान पर 16 एकड़ में लगभग म्यूजिकल पार्क, 3 एकड़ में रामायण पार्क और ओपन एयर थिएटरके साथ में प्ले जॉन और फूड कोर्ट भी बनाया जाना है।