राजस्थान में बारिश के लिए तरस रहें ये 3 जिले, गर्मी से आमजन परेशान

हालांकि बिना मानसून जून के महीने में यहां दो बार बारिश हुई थी. अब मानसून में दूर-दूर तक बारिश कहीं नजर नहीं आ रही है. सुबह बादलों का जमावड़ा होता है लेकिन रात 9 बजने के साथ ही बदल दौड़ जाते हैं.
 

Rajasthan : राजस्थान में मानसून लगातार मेहरबान है. कई इलाकों में पिछले 24 घंटे के दौरान अच्छी बारिश हुई है. कहीं-कहीं तो रेतीली जमीन पर पानी भरा हुआ नजर आया. इस बारिश के बाद उन इलाकों में किसान अब बुवाई कर पाएंगे. इसके साथ ही 20 जिलों में आज आकाशीय बिजली गिरने के साथ-साथ बदल गर्जना से बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की तरफ से, झुंझुनू, धौलपुर, झालावाड़, बूंदी, चित्तौड़गढ़, भारतपुर, भीलवाड़ा, जयपुर, अलवर और बारां में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

कई हिस्सों में अच्छी बारिश

24 घंटे के दौरान बीकानेर के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई. जिसके चलते सड़कों पर जल स्तर देखने को मिला. शुक्रवार को चूरू, गंगानगर, बूंदी, झुंझुनू, जयपुर, हनुमानगढ़ के हिस्सों में भारी बारिश हुई. कुछ दिनों से पूर्वी राजस्थान में बारिश का दौर चल ही रहा है अब पश्चिमी राजस्थान में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई है जिसमें श्री गंगानगर में 97 एमएम बारिश रिकार्ड की गई. वहीं पश्चिमी राजस्थान के बूंदी में 86.0 एमएम बारिश हुई. पिछले 15 दिनों में जयपुर में 1 से 2 दिन बाद रुक रुक कर बारिश होती रही है. यहां भी पिछले 24 घंटे के दौरान तेज बारिश हुई.

तीन दिन तक बारिश नहीं

परंतु बाड़मेर जिले के कई हिस्सों में अब तक बारिश अच्छी नहीं हुई है. यहां किसानों को अब तक के बुवाई करने लायक भी बारिश नहीं हुई. हालांकि बिना मानसून जून के महीने में यहां दो बार बारिश हुई थी. अब मानसून में दूर-दूर तक बारिश कहीं नजर नहीं आ रही है. सुबह बादलों का जमावड़ा होता है लेकिन रात 9 बजने के साथ ही बदल दौड़ जाते हैं. दोपहर में पड़ रही धूप की वजह से आम जनता को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. हाल मौसम विभाग की तरफ से बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में तीन दिन तक बारिश ना होने का कोई अनुमान नहीं जताया गया है. थार रेगिस्तान का इलाका बारिश के लिए तरस गया है.