उत्तर प्रदेश में इन 149 रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधा,अभी देखें

रेल मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के उन सभी रेलवे स्टेशनों के नाम की लिस्ट जारी की है, जिन्हें अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत मॉडर्न और अपडेट किया जाएगा
 

Indian Railways : ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। यूपी सरकार 149 रेलवे स्टेशनों को हाईटेक कर रही है। अब इन रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलेगी।

UP Railway : बीते कुछ सालों में भारतीय रेल अपने इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ यात्री सुविधाओं में लगातार बड़े बदलाव कर रहा है. अगर आप भी ट्रेनों में सफर करते हैं तो आप इस फर्क को आसानी से देख और समझ सकते हैं. भारतीय रेल को वर्ल्ड क्लास रेल नेटवर्क बनाने के लिए भारत सरकार अपनी क्षमता के अनुसार हरसंभव काम और कोशिशें कर रही है. इसी कड़ी में अमृत भारत स्टेशन स्कीम (Amrit Bharat Station scheme) के तहत देशभर में कुल 1275 रेलवे स्टेशनों को मॉडर्न और अपडेट किया जा रहा है. इसके लिए सभी 1275 रेलवे स्टेशनों की पहचान भी कर ली गई है. इस स्कीम के तहत उत्तर प्रदेश के 149 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा।

प्रदेश के तमाम छोटे और बड़े रेलवे स्टेशनों को किया गया शामिल

रेल मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के उन सभी रेलवे स्टेशनों के नाम की लिस्ट जारी की है, जिन्हें अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत मॉडर्न और अपडेट किया जाएगा. रेल मंत्रालय द्वारा जारी की गई रेलवे स्टेशनों की लिस्ट में बड़े नामों के साथ-साथ कई छोटे नाम भी शामिल हैं. लिस्ट में उत्तर प्रदेश के सभी जोन- पश्चिमी उत्तर प्रदेश, अवध, बुंदेलखंड और पूर्वांचल के कई छोटे-बड़े रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है. सरकार की अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत न सिर्फ देश के रेलवे स्टेशनों की तस्वीर बदलेगी बल्कि इन स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों को सिर्फ मूलभूत सुविधाएं नहीं बल्कि वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी।

उत्तर प्रदेश के इन 149 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प

अछनेरा, आगरा कैंट, आगरा किला, ऐशबाग, अकबरपुर जंक्शन, अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, आजमगढ़, बाबतपुर, बछरावां, बदायूं, बादशाहनगर, बादशाहपुर, बहेरी, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बनारस, बांदा, बाराबंकी जंक्शन, बरेली, बरेली सिटी, बरहनी, बस्ती, बेल्थरा रोड, भदोही, भरतकुंड, भटनी, भूतेश्वर, बुलंदशहर, चंदौली मझवार, चंदौसी, चिलबिला, चित्रकूट धाम कर्वी, चोपन, चुनार जंक्शन, डालीगंज, दर्शन नगर, देवरिया सदर, दिलदारनगर, इटावा जंक्शन, फर्रुखाबाद, फतेहाबाद, फतेहपुर, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, गजरौला, गढ़मुक्तेश्वर, गौरीगंज, घाटमपुर, गाजियाबाद, गाजीपुर सिटी, गोला गोकर्णनाथ, गोमतीनगर, गोंडा, गोरखपुर।

गोवर्धन, गोविंदपुरी, गुरसहायगंज, हैदरगढ़, हापुड़, हरदोई, हाथरस सिटी, ईदगाह, इज्जतनगर, जंघई जंक्शन, जौनपुर सिटी, जौनपुर जंक्शन, कन्नौज, कानपुर अनवरगंज, कानपुर ब्रिज लेफ्ट बैंक, कानपुर सेंट्रल, कप्तानगंज, कासगंज, काशी, खलीलाबाद, खुर्जा जंक्शन, कोसी कलां, कुंडा हरनामगंज, लखीमपुर, लालगंज, ललितपुर, लंभुआ लोहता, लखनऊ (चारबाग), लखनऊ सिटी, मगहर, महोबा, मैलानी, मैनपुरी जंक्शन, मल्हौर जंक्शन, मानकनगर जंक्शन, मानिकपुर जंक्शन, मरिहू, मथुरा, मऊ जंक्शन, मेरठ सिटी, मिर्जापुर, मोदी नगर, मोहनलालगंज, मुरादाबाद, नगीना, नजीबाबाद जंक्शन, निहालगढ़, उरई, पनकी धाम।

फाफामऊ जंक्शन, फूलपुर, पीलीभीत, पोखरायां, प्रतापगढ़ जंक्शन, प्रयाग जंक्शन, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, रायबरेली जंक्शन, राजा की मंडी, रामघाट हॉल्ट, रामपुर, रेणुकूट, सहारनपुर, सहारनपुर जंक्शन, सलेमपुर, सेहरा, शाहगंज जंक्शन, शाहजहांपुर, शामली, शिकोहाबाद जंक्शन, शिवपुर, सिद्धार्थ नगर, सीतापुर जंक्शन, सोनभद्र, श्रीकृष्ण नगर, सुल्तानपुर जंक्शन, सुरेमनपुर, स्वामीनारायण छपिया, तकिया, तुलसीपुर, टूंडला जंक्शन, ऊंचाहार, उन्नाव जंक्शन, उतरेटिया जंक्शन, वाराणसी कैंट, वाराणसी सिटी, विंध्याचल, वीरांगना लक्ष्मीबाई, व्यासनगर और जाफराबाद।

ये पढ़े :दिल्ली-एनसीआर होगा अब भीड़ भाड़ से मुक्त , 5 नए शहरों का निर्माण कार्य शुरू