काफी ज्यादा मनमोहन होते हैं इस तारीख को पैदा हुए लोग, पहली नजर में बना लेते हैं सबको अपना

Number Astrology : किसी भी जातक की जन्म तारीख महत्वपूर्ण है। इस तिथि को मिलाकर मुलांक कहते हैं। इसलिए आज हम मूलांक 6 के लोगों के स्वभाव और व्यक्तित्व को जानेंगे। इस ग्रह का स्वामी शुक्र है। इसका संबंध वैभव और धन के ग्रह शुक्र से है।
 

Saral Kisan : अंक ज्योतिष में एक से लेकर 9 तक के अंकों का वर्णन किया गया है. इसके साथ ही इन अंकों पर नवग्रह का आधिपत्य होता है. किसी भी जातक का मूलांक उसकी जन्म की तिथि से निकाला जा सकता है. जन्म के अंकों का जोड़ ही मूलांक कहलाता है.  ज्योतिष के अनुसार 6, 15, 24 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 6 होता है। ये लोग बहुत आकर्षक हैं। इतना ही नहीं, ये लोग बहुत प्यार करते हैं। पैसे खर्च करने में भी काफी दिलदाल होते हैं। ये लोग खूबसूरती के देवता हैं। ये शुक्रग्रह के प्रभाव से महंगी जीवनशैली चाहते हैं। आइए मूलांक 6 के लोगों के स्वभाव और व्यक्तित्व को विस्तार से जानें।

आकर्षक व्यक्तित्व के होते हैं ये लोग -

ज्योतिषीय मूलांक 6 वाले व्यक्ति बहुत आकर्षक हैं। ये लोग पहली ही मुलाकात में दूसरे को अपना दीवाना बना देते हैं। देखने में बहुत प्रभावशाली हैं। इतना ही नहीं, ये लोग घूमने के आदी हैं। इन्हें दिल से खर्च करना अच्छा लगता है। वर्तमान जीवन को जीना जानते हैं। शुक्र के प्रभाव से लग्जरी जीवनशैली का आनंद लेते हैं। महंगी वस्तुएं खरीदते हैं। इतना ही नहीं, मूलांक 6 वाली महिलाएं मेकअप करना पसंद करती हैं। मजाक करते हैं।

ये लोग होते हैं कला के प्रेमी -

ज्योतिष के अनुसार ये लोग कला के जानकार और कला के प्रेमी होते हैं. वहीं, अगर इनकी आर्थिक स्थिति हमेशा एक-सी नहीं रहती. आय से ज्यादा खर्च करते हैं. खर्च करने के मामले में इनका कोई मुकाबला नहीं कर सकता. हर परिस्थिति में मस्त रहते हैं. ये लोग फ्री माइंड रहते हैं न टेंशन लेते हैं और न टेंशन देते हैं. मित्रता करने में ये लोग काफी माहिर होते हैं.

इन क्षेत्रों में पाते हैं सफलता -

बता दें कि इस मूलांक के लोग कला, मॉडलिंग, फिल्म लाइन, फैशन डिजाइनिंग, आभूषण, व्यापार आदि से जुड़े हो तो जीवन में खूब सफलता पाते हैं. इतना ही नहीं, ये लोग खूब नाम और पैसा कमाते हैं. इन लोगों को शुगर, शुक्राणु या हृदय से संबंधित रोग परेशान करते हैं.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इन 2 जिलों की मौज बनेगा नया हाईवे, 26 से ज्यादा गावों की जमीन होगी अधिग्रहण