MP में महू से लेकर वैष्णो देवी के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए तारीख और समय

Katra special train:अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है। मालवा एक्सप्रेस में वेटिंग की सुविधा और वैष्णोदेवी-अमरनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे 29 जून से 10 जुलाई तक महू-इंदौर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा।
 

Katra special train :अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है। मालवा एक्सप्रेस में वेटिंग की सुविधा और वैष्णोदेवी-अमरनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे 29 जून से 10 जुलाई तक महू-इंदौर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन 6 फेरे लगाएगी। अमरनाथ यात्रा के दौरान महू-इंदौर के बीच पहली बार स्पेशल ट्रेन चलेगी। हर बार स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग भी उठती रही है। इस बार स्पेशल ट्रेन चलने से यात्रियों को फायदा होगा। मालवा एक्सप्रेस और दिल्ली रूट की ट्रेनों पर दबाव भी कम होगा।

महू-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल ट्रेन 29 जून, 1, 3, 6, 8 और 10 जुलाई को चलेगी। ट्रेन महू से सुबह 10.30 बजे रवाना होगी।  10.55 बजे इंदौर पहुंचेगी। अगले दिन शाम 4 बजे श्रीमाता वैष्णोदेवी पहुंचेगी।

वैष्णोदेवी कटरा-इंदौर-महू एक्सप्रेस: ​​30 जून, 2, 4, 7, 9 और 11 जुलाई। श्रीमाता वैष्णोदेवी से ट्रेन रात 9.40 बजे रवाना होगी। अगले दिन रात 11.15 बजे इंदौर और रात 11.50 बजे महू पहुंचेगी।

कहां से करा सकते हैं बुकिंग?

अगर आप भी इन रूटों से होकर जाना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं. या आप भारतीय रेलवे टिकट काउंटर पर जाकर ऑफलाइन भी टिकट खरीद सकते हैं.