उत्तर प्रदेश से राजस्थान के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, कई जिलों की बढ़ेगी कनेक्टिविटी

UP News : राजस्थान और उत्तर प्रदेश के  यात्रियों को बड़ी सौगात मिली है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और राजस्थान के जोधपुर में स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा. 

 

Gorakhpur News in Hindi : उत्तर प्रदेश से राजस्थान की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को रेल प्रशासन ने बड़ी सहूलियत प्रदान की है. जोधपुर से इन ट्रेनों का संचालन 15 अगस्त से लेकर 26 सितंबर तक प्रत्येक वीरवार और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से 16 अगस्त 27 सितंबर तक प्रत्येक शुक्रवार तक सात फेरों में किया जाएगा। 

राजस्थान के जोधपुर से वीरवार को यह स्पेशल ट्रेन शाम को 4:15 बजे रवाना होगी और लोहारू जंक्शन महेंद्रगढ़, रेवाड़ी से गुड़गांव होते हुए दिल्ली कैंट दिल्ली गाजियाबाद मुरादाबाद बरेली लखनऊ अयोध्या कैंट अयोध्या धाम जंक्शन स्टेशनों से होते हुए 8:50 पर गोरखपुर पहुंचेगी. 

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से यह स्पेशल ट्रेन रात को रात 11:25 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 4:00 राजस्थान के जोधपुर स्टेशन पर पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में वॉटरकॉलिन द्वितीय श्रेणी का 01, AC थर्ड क्लास के 04, स्लीपर क्लास के 11, साधारण सेकंड क्लास के 02, एलएलआरडी के 02, समेत 20 कोच लगाए जाएंगे.

दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन

गोरखपुर जिला कटिहार-अमृतसर-कटिहार साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन प्रत्येक बृहस्पतिवार को 22 अगस्त से 12 सितंबर तक कटिहार में और प्रत्येक शनिवार को 24 अगस्त से 14 सितंबर तक अमृतसर में चार फेरों में होगा। यह ट्रेन दिन में 11.40 बजे कटिहार से और रात में 11.25 बजे गोरखपुर से चलेगी। वहीं न्यू तिनसुकिया स्पेशल ट्रेन 19 अगस्त को न्यू तिनसुकिया से और 23 अगस्त को भगत की कोठी से एक फेरा के लिए किया जाएगा।