कानपुर-इटावा-अलीगढ़ के बीच चलाई जाएगी स्पेशल फास्ट मेमू, चेक करे समय सारणी

Indian Railways : रेल यात्रियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। उत्तरी मध्य रेल विभाग द्वारा यात्रियों को सुविधा देने के लिए 1 अगस्त से कानपुर सेंट्रल से अलीगढ़ तक स्पेशल ट्रेन शुरू की जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन के चलने कि वजह से कानपुर सेंट्रल इटावा मेमू व टूंडला इटावा मेमू के समय में भी परिवर्तन किया गया है। इस दौरान कानपुर सेंट्रल से इटावा के लिए चलने वाली मेमू ट्रेन सुबह 6:50 मिनट पर चलेगी और इटावा 9:41 मिनट पर पहुंचेगी।
 

Uttar Pradesh : यूपी में रेलवे विभाग द्वारा यात्रियों कोई विशेष सुविधा देने के लिए कानपुर सेंट्रल से अलीगढ़ तक तेज रफ्तार की मेमू स्पेशल ट्रेन को 1 अगस्त से चलाया जाएगा। इस स्पेशल ट्रेन में आठ डिब्बे होंगे। यह सूचना देते हुए उत्तर मध्य रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि ट्रेन नंबर 04189/04190 को पूरे सप्ताह में 6 दिन चलाया जाएगा, सिर्फ रविवार के दिन यह ट्रेन नहीं चलेगी।

इस स्पेशल ट्रेन को ट्रेन को अभी सिर्फ 6 महीने के ट्रायल पर चलाया जाना है। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल से सुबह 7:15 पर चलेगी, जो की पनकी धाम, रूरा, झींझक, फंफूद, भरथना, इटावा, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, टूंडला, हाथरस होते हुए, यह गाड़ी अलीगढ़ तक जाएगी। इस ट्रेन को चलाने से अलीगढ़ के लिए इटावा के यात्रियों को सीधी ट्रेन की सुविधा मिलेगी।

इटावा जंक्शन पर इस समय पहुंचेगी, ट्रेन

इटावा जंक्शन पर यह गाड़ी सुबह 9:10 मिनट पर आएगी। इस ट्रेन की वापसी शाम को 4:48 मिनट पर होगी। यहां पर इसको 2 मिनट तक रोका जाएगा। अलीगढ़ जंक्शन पर यह ट्रेन दोपहर के 12:40 मिनट पर पहुंचेगी और 1:40 मिनट पर वहां से कानपुर के लिए रवाना होगी।

अधिकारियों ने बताया कि इस ट्रेन के चलने से कानपुर सेंट्रल इटावा में मुंह टूंडला इटावा में मुंह के समय में भी परिवर्तन किया गया है। इसके अलावा कानपुर सेंट्रल से इटावा के लिए जाने वाली मेमू ट्रेन सुबह 6:50 मिनट पर चलेगी और 9:41 मिनट पर वापस आएगी। इसी तरह टूंडला इटावा मेमू ट्रेन टूंडला से 3:05 मिनट पर चलेगी और वापसी में इटावा शाम 5:00 बजे तक आएगी।