स्मार्ट मीटर ने किसान को दिया झटका, लाखों का बिल देख फटी रह गई आँखें
Smart Meter Bill : स्मार्ट मीटर लगाने का सिलसिला देश के कई राज्यों में चल रहा है। स्मार्ट मीटर के माध्यम से सरकार दावा कर रही है कि अब बिजली बिल यूज के मुताबिक आएगा। लेकिन बिहार के मोतिहारी में यह दावा गलत साबित होता हुआ दिखाई दे रहा है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद यहां पर किसानों के 5–5 लाख रुपए तक बिजली बिल आ रहे है। बीते दिनों इस तरह के कई मामले सामने आ गए हैं। सरैया गोपाल गांव के दिहाड़ी मजदूरी करने वाले संदीप कुमार रावत को 2 महीने का बिजली बिल 32 लाख रुपए भेजा गया था।
दूसरी और शहर के चंद्राहिया के किसान को 4 महीने का बिजली बिल करीबन 5 लाख रुपए मिला है। किसान ने बताया कि इतना ज्यादा बिजली देखकर एक बार तो हैरान रह गया। किसान ने बिजली बिल जमा न करते हुए विभाग के ऑफिस में शिकायत दर्ज करवाई। बिजली विभाग ने सुधार करने की बजाय बिजली कनेक्शन ही काट दिया। इस किसान के परिवार को चिल चिलाती गर्मी के बीच बिना कूलर और पंखों के दिन बिताने पड़ रहे हैं।
बिजली विभाग क्या बोला
किसान से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके घर में दो कमरे बने हुए हैं और उनमें दो पंखे और चार बल्ब लगाए गए हैं। इतनी कम बिजली खपत होने के बावजूद भी बिहार सरकार द्वारा लगाए गए स्मार्ट मीटर में 5 लाख रुपए का बिल आया है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर से आम आदमी को फायदा ना होकर बड़े लोग तगड़े घोटाले को अंजाम दे रहे हैं। जब मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो विभाग ने अपनी गलती मानी और बिजली बिल में सुधार करने का दावा किया।