Personal Loan के लिए झटका, RBI के इस फैसले का होम, ऑटो या एजुकेशन लोन पर क्या पड़ेगा असर
Personal Loan - आपको बता दें कि आरबीआई ने पर्सनल लोन में हुई बढ़ोतरी को लेकर चेतावनी दी है। हाल ही में, केंद्रीय बैंक ने अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन को लेकर लेंडर्स को भी आगाह किया था. इस बड़े निर्णय ने बैंकों और गैर बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों को इस श्रेणी में लोन देना महंगा बना दिया है।
Saral Kisan News : आरबीआई पिछले कुछ समय से पर्सनल लोन में बढ़ोतरी को लेकर सतर्क है। केंद्रीय बैंक ने हाल ही में अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन को लेकर लेंडर्स को भी आगाह किया है. उसने एक महंगा निर्णय लिया है, जो बैंकों और गैर बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFC) को इस श्रेणी में लोन देना महंगा बना दिया है।
इस दौरान, रिज़र्व बैंक ने लेंडर्स को अधिक कैपिटल अलग रखने की दर में भी बदलाव किया है। गुरुवार को आरबीआई ने कंज्यूमर क्रेडिट पर रिस्क वेट को 100 प्रतिशत से 125 प्रतिशत कर दिया। इसका अर्थ है कि पहले बैंकों को 100 रुपए के लोन के लिए 9 रुपए का कैपिटल रखना होता था, लेकिन अब उन्हें 11.25 रुपए रखना होगा।
होम, ऑटो या एजुकेशन लोन पर नहीं होगा असर-
रेग्युलेटर ने क्रेडिट कार्ड रिसीवेबल्स और एनबीएफसी को दिए जाने वाले बैंक लोन पर भी रिस्क वेट बढ़ा दिया है. हालांकि, इनका रिस्क वेट 100 फीसदी से कम है. इस निर्देश से टॉप- रेटेड फाइनेंस कंपनियों के लिए बैंक से उधार लेने की लागत बढ़ जाएगी. इस दौरान एनबीएफसी को इससे बाहर रखा जा सकता है, जो होम और स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइज जैसे प्राथमिकता वाले सेक्टर्स को लोन देते हैं. इस कदम से होम लोन (Home Loan), ऑटो लोन (Auto Loan) या एजुकेशन लोन (Education Loan) प्रभावित नहीं होंगे. हालांकि, सख्त लोन मानदंड एनबीएफसी को ज्यादा प्रभावित कर सकते हैं.
कैसे महंगा होगा पर्सनल लोन?
बढ़ी हुई कैपिटल जरूरतों के चलते बैंक और NBFC अपने पर्सनल लोन की ब्याज दर (Personal Loan Interest Rate) में बढ़ोतरी कर सकते हैं. आरबीआई ने कुछ लोन की पेशकश पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. दरअसल, बैंक क्रेडिट में 20 फीसदी तो वहीं रिटेल लोन में 30 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. इसके चलते क्रेडिट कार्ड (Credit Card) बकाया लगभग 30 फीसदी बढ़ने का अनुमान है. इस दौरान बैंक NBFCs को भी लोन दे रहे हैं, जो अनसिक्योर्ड और पर्सनल एवं कंज्यूमर लोन की पेशकश करते हैं.
ये पढ़ें : UP Update : सोलर सिटी के नाम से जाना जाएगा उत्तर प्रदेश का ये शहर, 165.10 एकड़ जमीन पर लगेगा प्लांट