उत्तर प्रदेश के इस जिले में सड़क का होगा चौड़ीकरण, दोनों साइड होगी जमीन अधिग्रहण 

UP News : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रैपिड रेल का कार्य शुरू है। इस कॉरिडोर के काम की वजह से अब प्रशासन ने सड़क चौड़ीकरण करने का फैसला किया है। 60 सालों से व्यापार कर रहे हैं व्यापारियों में इस नोटिस के बाद हड़कंप मच गया है। 

 

Uttar Pradesh  News : उत्तर प्रदेश के मेरठ में रैपिड रेल का कार्य जारी है। मेरठ में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर की निर्माण कार्य के चलते अब प्रशासन ने दिल्ली रोड की व्यापारियों को सड़क चौड़ीकरण का नोटिस जारी किया है। प्रशासन की तरफ से जारी हुए इस नोटिस के बाद व्यापारियों में भय का माहौल बन गया है। व्यापारियों को कहना है कि वह पिछले 60 सालों से यहां व्यापार कर रहे हैं. व्यापार कर रहे लोगों की दुकान तोड़े जाने के बाद सड़क पर आ जाने का डर सता रहा है। 

व्यापारियों में आक्रोश

सड़क चौड़ीकरण के लिए 15 जुलाई तक आपत्तियां मांगी गई थी। व्यापारियों में नोटिस जारी होने से पहले हुए समझौते का कोई पालन न होने की वजह से आक्रोश है। 60 सालों से व्यापार कर रहे लोगों को अब अपनी रोजी-रोटी बंद होने का डर सता रहा है। व्यापारी परिवार के पालन पोषण को लेकर भी भयभीत है। सड़क चौड़ीकरण के लिए दोनों साइड की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। दिल्ली रोड पर ब्रह्मपुरी मोड़ के पास निलय हाइट से लेकर जगदीशपुर मंडप तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है. एनसीआरटीसी के द्वारा सड़क चौड़ीकरण को लेकर पहले भी लाल और पीले निशान लगाए गए थे.

व्यापारी दिनेश सखूजा ने कहा कि उनकी दुकानों को अतिक्रमण के दायरे में बताया गया था। जो उन्होंने कमिश्नर और जिलाधिकारी कार्यालय को बताया था। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों के सामने सहमति हुई कि नाले के पीछे स्थित जमीन का भुगतान किया जाएगा। लेकिन नोटिस में इसका उल्लेख नहीं है।

परिवार का पालन पोषण मुश्किल 

सरदार हरबंस ने बताया कि उनका छोटा सा होटल 60 वर्षों से यहां पर है। इस पर उनकी तीन पीढ़ियां निर्भर हैं। अब, इतने साल बाद, रोजी रोटी बंद होने वाली है। सरदार हरबंस ने बताया कि सभी दुकानें अतिक्रमण के दायरे में आ रही हैं, उन्हें मुआवजे के साथ दिल्ली रोड पर ही एक जगह परिवार के पालन पोषण देने के लिए दुकानें दी जाए।