10 रुपये के सिक्के की इस तरह करें असली नकली की पहचान, RBI ने दिया निर्देश

10 रुपये के सिक्के के लेन- देन से लोग इंकार कर रहे है, रिजर्व बैंक ने इन सिक्कों को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है, आइए जानते है उसके बारे में विस्तार से।
 

Saral Kisan : दस रुपये के सिक्को (ten rupee coins) को लेकर बाजार में कई तरह की अफवाहें हैं. इन्हीं अफवाहों की वजह से कुछ लोग दस रुपये के कई सिक्कों को लेने से मना कर देते हैं. मगर अब रिजर्व बैंक ने कुछ व्यापारियों के सिक्के लेने से मना करने की शिकायतों के मद्देनजर बुधवार को कहा कि 10 रुपये के सिक्के के सभी 14 डिजाइन वैध हैं.

रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा, ‘रिजर्व बैंक के संज्ञान में यह आया है कि असली-नकली के संदेह (Doubts of real or fake) के कारण कई जगहों पर लोग व व्यापारी 10 रुपये के सिक्के लेने से मना कर दे रहे हैं.’ रिजर्व बैंक ने कहा कि वह चलन में सिर्फ उन्हीं सिक्कों को लाता है जो सरकारी टकसाल में ढाले जाते हैं. इन सिक्कों में अलग फीचर्स हैं ताकि ये आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित कर सकें और इन्हें समय-समय पर पेश किया गया है.

केंद्रीय बैंक ने कहा, ‘अभी तक 10 रुपये के सिक्के के 14 अलग डिजाइन पेश किये गये हैं. ये सभी सिक्के वैध हैं तथा लेन-देन के लिए स्वीकारे जाने योग्य हैं. रिजर्व बैंक ने बैंकों को भी अपनी सभी शाखाओं में लेन-देन के लिए सिक्के स्वीकृत करने के लिए कहा है.

ये पढ़ें : UP News : उत्तर प्रदेश के इस रिंग रोड के लिए 22 गांवों की 130 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण, मिलेगा 4 गुना मुआवजा