राशनकार्ड उपभोक्ताओं को अब आटा और चावल मिलेगा महंगा, कीमतों में हुआ इतना इजाफा
 

Ration Depots News : राशन कार्ड उपभोक्ताओं को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. अब उपभोक्ताओं को राशन डिपो की तरफ से मिलने वाला आटा चावल अब महंगे दाम पर मिलेगा. आटा चावल की कीमतें लगभग 15 साल बाद बढ़ाई गई है. 

 

Ration Depots Himachal : देश में राशन कार्ड उपभोक्ताओं को राशन डिपुओं के तहत आटा चावल तेल वितरित किया जाता है. हिमाचल प्रदेश में अब राशन कार्ड उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रदेश में अब राशन कार्ड उपभोक्ताओं को राशन डिपो से मिलने वाला आटा चावल अब ज्यादा कीमत पर मिलने वाला है. हिमाचल प्रदेश में लगभग 15 साल बाद आटा चावल की कीमत बढ़ाई गई है. 

सरकार ने दिया तर्क 

प्रदेश में केंद्र सरकार की तरफ से राशन कार्ड उपभोक्ताओं को चावल और गेहूं वितरित किया जाता है. फिर प्रदेश सरकार ने आटा चावल की कीमतों में बढ़ोतरी कैसे कर दी. इस पर प्रदेश सरकार ने तर्क दिया है कि राशन को डिपो और गोदाम तक पहुंचाने के लिए अब भाड़ा की दरें ज्यादा हो गई है. भाड़ा की कीमती बढ़ जाने की वजह से राशन की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. प्रदेश में एपीएल राशन कार्ड उपभोक्ताओं को आटा 9.30 रूपए प्रतिकिलो मौजूदा समय में मिल रहा है. इसके अलावा चावल अभी ₹10 प्रति किलो के हिसाब से उपभोक्ताओं को मिल रहा है.

राशन में हुई बढ़ोतरी 

प्रदेश में अब एपीएल राशन कार्ड उपभोक्ताओं को 9.30 रुपए प्रति किलो मिलने वाला आटा 12 रूपए प्रति किलो मिलेगा. इसके अलावा चावल 10 रूपए से बढाकर 13 रुपए प्रति किलोग्राम तक बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके अलावा प्रदेश में बीपीएल परिवारों को चावल के कीमत 6.80 रूपए से बढ़कर 10 रूपए प्रति किलो और इसके अलावा 7 रूपए मिलने वाला आटा अब 9.30  रूपए के हिसाब से उपभोक्ताओं को दिया जाएगा.

लगभग 19 लाख लोग राशनकार्ड उपभोक्ता

इस प्रस्ताव को खाद्य आपूर्ति निगम ने बनाया है। सूत्रों के अनुसार, एक सितंबर को इस नई प्रणाली को लागू किया जा सकता है। हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में लगभग 19 लाख लोग राशनकार्ड का उपयोग करते हैं। इनमें से लगभग 12 लाख एपीएल उपभोक्ता हैं, जबकि अन्य करदाता और आईआरडीपी हैं। सरकार ग्राहकों को छह किलो चावल, दस से बारह किलो आटा, दो लीटर रिफाइंड और सरसों तेल, चीनी और एक किलो नमक सब्सिडी देती है।