हरियाणा के इस जिले को मिली मेट्रो, HMRTC की नई लाइन को सरकार ने दी मंजूरी, जानिए रूट

अब इस मेट्रो एक्सटेंशन प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य की रफ्तार बढ़ जाएगी. हरियाणा सरकार द्वारा इस मेट्रो विस्तार प्रोजेक्ट को अक्टूबर 2022 में ही मंजूरी दे दी गई थी. परंतु कार्य धीमी गति से चल रहा था. उसी को देखते हुए अब तेजी से कार्य को पूरा करने का आदेश आ गया है.
 

Haryana Rapid Metro: हरियाणा के गुरुग्राम में रैपिड मेट्रो का विस्तार करने की योजना बनाई जा रही है. जिससे दिल्ली मेट्रो (DMRC) में आवागमन करने वाली यात्रियों को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा. रैपिड मेट्रो के इस विस्तार के बाद गुरुग्राम के पालम विहार और दिल्ली के द्वारका सेक्टर 21 के बीच दो स्टेशन आपस में कनेक्ट हो जाएंगे. हरियाणा सरकार की तरफ से इस योजना को मंजूरी दे दी गई है.

अब इस मेट्रो एक्सटेंशन प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य की रफ्तार बढ़ जाएगी. हरियाणा सरकार द्वारा इस मेट्रो विस्तार प्रोजेक्ट को अक्टूबर 2022 में ही मंजूरी दे दी गई थी. परंतु कार्य धीमी गति से चल रहा था. उसी को देखते हुए अब तेजी से कार्य को पूरा करने का आदेश आ गया है. इस लाइन पर अंतिम मेट्रो स्टेशन बनाने को लेकर अभी भी संशय बरकरार है. जिसका फैसला नहीं हो पाया है.

कहाँ बनेंगे मेट्रो स्टेशन

जानकारों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मेट्रो स्टेशन बिजवासन रेलवे स्टेशन के आसपास बनाया जा सकता है. दूसरी तरफ यह भी चर्चा है कि इस मेट्रो स्टेशन को द्वारका के अंतर राज्य बस टर्मिनल के पास बनाए जा सकता है. अब निर्माण कार्य में तेजी आने के बाद इसका भी फैसला जल्द हो जाएगा. जगह निर्धारित होने के बाद इसको केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. रैपिड मेट्रो विस्तार परियोजना पर 1687 करोड रुपए खर्च होंगे.

प्रोजेक्ट को अंतिम रूप

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस योजना को मंजूरी मिलते ही हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (HMRTC) पालम विहार से द्वारका को कनेक्ट करने वाले इस प्रोजेक्ट को अंतिम रूप देने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है. चर्चा है कि पालम विहार स्टेशन पर गुरुग्राम मेट्रो कॉरिडोर के साथ एक इंटरचेंज होगा.

अधिकारियों के मुताबिक, परियोजना के एलाइनमेंट को फाइनल रूप दे दिया गया है. एयरपोर्ट एक्सप्रेसवे के  IECC स्टेशन पर एक इंटरचेंज का निर्माण होगा. वही द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन पर तीसरा इंटरचेंज बनाया जाएगा.