राजस्थान में बिजली बिलों को लेकर सरकारी का नया प्लान, लाखों उपभोक्ताओं पर दिखेगा असर

Rajasthan Bijli Bill : राजस्थान में बिजली बिल को लेकर सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। वित्तीय घाटे से झूझ रही कंपनियों को राहत प्रदान करने के लिए हर महीने बिजली बिल वसूलने को लेकर सरकार द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है।

 

Free Electricity In Rajasthan : राजस्थान सरकार ने बिजली बिल को लेकर बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं के बिल मासिक किए गए है। सरकार सभी प्रकार के उपभोक्ताओं से महीने के हिसाब से बिजली बिल वसूल करेगी। इसमें ट्यूबवेल कनेक्शन उपभोक्ताओं को अलग रखा गया है।

ट्यूबवेल कनेक्शन उपभोक्ताआ अलग 

आपको बता दें  राजस्थान डिस्कॉम के निर्णय को प्रशासन ने मंजूरी दे दी है। राजस्थान के उपशासन सचिव आर. के. शर्मा ने राजस्थान डिस्कॉम के अध्यक्ष को पत्र लिखकर फैंसल पर मुहर लगाई है। उन्होंने कहा कि ट्यूबवेल कनेक्शन उपभोक्ताओं को छोड़कर बाकी सभी बिजली उपभोक्ताओं के बिल महीने के आधार पर वसूल किए किए जाएंगे। राजस्थान सरकार द्वारा फैसले को मंजूरी दे दी गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट और खेती के लिए 200 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही है। फ्री बिजली व बिजली चोरी तथा अन्य घटनाओं की वजह से राजस्थान सरकार को कॉफी वित्तीय घाटा लग रहा है। राज्य सरकार का यह घाट लगातार बढ़ता जा रहा है। राजस्थान में तीन बिजली कंपनियां जोधपुर, जयपुर तथा अजमेर डिस्कॉम भयंकर वित्तीय घाटे की चपेट में है। कंपनियों का विद्युत घाट लगभग डेढ़ करोड़ के करीब पहुंच गया है।

कंपनियों का कहना है कि राजस्थान सरकार द्वारा बिजली बिल को प्रति महीने करने के के बाद घाटा कुछ हद तक काम होगा। प्रदेश सरकार इसी मकसद से बिजली बिल को मासिक कर रही है।