राजस्थान में पेयजल सुविधा में होगा सुधार, हर माह दो बार होगी पानी में एल्युमिनियम व लोहा की जांच

Rajsthan News : राजस्थान में पेयजल सुविधा की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए लगातार प्रयासरत है। अब प्रदेश भर में जल पीने के लिए सप्लाई हो रहा है। प्रदेश में इन सप्लाईयों को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई

 

Drinking Water Facility : प्रदेशभर में जहां सतही जल पीने के लिए सप्लाई हो रहा है, वहां अब एल्युमिनियम और लोहा तत्व सहित अन्य जांचे नियमित होंगी। जलदाय विभाग के चीफ केमिस्ट ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिए हैं। 

प्रदेशभर में सभी जिला जल प्रयोगशाला के केमिस्टों के नाम से जारी आदेश में लिखा है कि जिन जिलों में सतही जल स्त्रातों से जल आपूर्ति की जा रही है, वे अपने जिलों में स्थित वाटर फिल्टर प्लांट (आरजीएफ) से नियमित अंतराल से रॉ एवं ट्रीटेड वाटर के जल नमूनों में कलर, टर्बिडिटी आयरन, एल्युमिनियम तथा डीओ, बीओडी, सीओडी पैरामीटर की जांच प्रयोगशाला में करवाया जाना सुनिश्चित करें। निर्देश हैं कि जिन जिलों में फिल्टर प्लांट मुख्यालय पर स्थित है वहां हर 15 दिन में एक बार और जिन जिलों में फिल्टर प्लांट मुख्यालय से दूर हैं वहां महीने में एक बार ये जांच कर उसकी रिपोर्ट जयपुर मुख्यालय भिजवाई जाएगी।