राजस्थान में कर्मचारियों और अधिकारियों की उड़ेगी नींद, सरकार जांचेगी सबकी डिग्रियां

Rajasthan News : राजस्थान के पिछले 5 साल में भर्ती हुए सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए भजनलाल सरकार की तरफ से बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश सरकार पिछले 5 साल के अंतराल भर्ती हुए सभी कर्मचारियों की डिग्री तथा प्रमाण पत्रों का वेरिफिकेशन करवाएगी। फर्जी डिग्री व फेक सर्टिफिकेट के माध्यम से नौकरी पाने वाले रैकेट सामने आने के बाद राजस्थान सरकार ने यह फैसला लिया है।

 

Bhajan Lal Government : राजस्थान के भजन लाल सरकार पिछले 5 साल के अंतर्गत है प्रदेश में हुई सभी भर्तियों की डिग्री और प्रमाण पत्र का वेरिफिकेशन करवाएगी। पिछले काफी दिनों से फैक सर्टिफिकेट और डिग्री के माध्यम से नौकरी पाने वाले कॉफी गैंग सामने आ रहे हैं, इसके बाद भजनलाल सरकार ने ये फैसला लिया है। इन सभी को ध्यान में रखते हुए राजस्थान में पिछले 5 सालों के दौरान नौकरी कर रहे 3 लाख कर्मचारियों की डिग्री जांच फिर से होगी।

राजस्थान में पीटीआई से लेकर सब इंस्पेक्टर की परीक्षा तक में फर्जी दस्तावेजों से नौकरी पाने के कई मामले सामने आ चुके हैं।

राजस्थान में पहले तो पेपर लीक के मामले सामने आए उसके बाद फर्जी डिग्री  के रैकेट का भी पर्दाफाश हुआ है।  प्रदेश में पीटीआई भर्ती परीक्षा आयोजित कर रहे राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जब सफल अभ्यर्थियों की डिग्रियों का सत्यापन किया तो सामने आया कि 80 से ज्यादा चयन किए हुए कर्मचारियों की डिग्रियां फर्जी है। इन फर्जी 80 डिग्रियों में से  60 डिग्री चूरू की ओम प्रकाश जोगेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी की पाई गई है।

इसके बाद राजस्थान एस ओ जी ने छापा मारा तो खुलासा हुआ कि सात लोगों के स्टाफ वाली इस यूनिवर्सिटी में फर्जी डिग्रियों का बड़ा खेल चल रहा है। यह यूनिवर्सिटी अब तक 43000 डिग्रियां बंट चुकी है। इतना ही मामला नहीं जम्मू कश्मीर और दक्षिणी राज्यों से भी बड़ी संख्या में राजस्थान के छात्र छात्राएं फर्जी डिग्रियां लेकर आ रही है।