राजस्थान में इन लोगों की हुई बल्ले-बल्ले, 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, सीएम ने की घोषणा

Rajasthan News :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को वित्त विधेयक पर बहस का जवाब देते हुए विधानसभा में मिनी बजट की तरह यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने नियमों में बदलाव किया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत राशन पाने वाले करीब 1.09 करोड़ परिवारों को अब 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। अभी तक इसका लाभ सिर्फ उज्ज्वला और बीपीएल परिवारों को ही मिल रहा था, अब इसमें करीब 33 लाख और परिवार जुड़ जाएंगे।

 

Rajasthan Gas Cylinder Subsidy : राजस्थान में  भजनलाल सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत देने वाले गैस सिलेंडर का दायरा बढ़ा दिया है। प्रदेश सरकार ने इस परियोजना को लेकर बड़ी घोषणा की है। इसके साथ ही अधिसूचित कच्ची बस्तियों में रहने वाले लोगों को पक्के घर बनाने के लिए 1 लाख की आर्थिक सहायता देगी यह राशि उन्हीं लोगों को मिलेगी जिनके पास अभी तक पक्के मकान नहीं है।

450 रुपए में मिलने वाले सिलेंडर का दायरा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को विधानसभा में हुई बैठक में चर्चा के दौरान आने को नहीं घोषणा की है। उन्होंने बड़े शहरों में 500 इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ाकर एक हजार इलेक्ट्रिक बस चलाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही राज्य में 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की परियोजना का दायरा बढ़ा दिया है। पहले इस परियोजना का लाभ सिर्फ  उज्ज्वला योजना तथा बीपीएल श्रेणी के परिवार ही ले सकते थे। अब आम वर्ग के लिए इसका दायरा बढ़ा दिया गया है।

जनवरी 2024 से परियोजना की शुरुआत हुई थी

राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने 450 रूपए में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया था। इसके बाद प्रदेश में सरकार बनने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने  1 जनवरी 2024 से 450 रुपए में सिलेंडर देने का निर्णय लिया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में  लाभार्थी को केंद्र सरकार की तरफ से 600 रूपये में सिलेंडर मिलता था। इस परियोजना में राजस्थान सरकार ने अलग से डेढ़ सौ रुपए की सब्सिडी देकर 450 रूपए में गैस सिलेंडर देने की शुरुआत की थी। अब उज्ज्वल सहित सभी वर्ग के लोगों को पूरे प्रदेश में 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलने लगेगा।

राशन कार्ड धारकों का भी होगा फायदा

मुख्यमंत्री ने नियमों में बदलाव किया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत राशन पाने वाले करीब 1.09 करोड़ परिवारों को अब 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। अभी तक इसका लाभ सिर्फ उज्ज्वला और बीपीएल परिवारों को ही मिल रहा था, अब इसमें करीब 33 लाख और परिवार जुड़ जाएंगे। कच्ची बस्तियों में रहने वाले परिवारों को पक्का मकान बनाने के लिए 1 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह मदद उन्हीं लोगों को मिलेगी उनके पास खुद का पक्का घर नहीं है। जो लोग कच्ची बस्ती जोगी झोपड़िया में रह रहे हैं।