उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट, जानिए मौसम रिपोर्ट
UP Monsoon Update : उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, शामली और आसपास के हिस्सों में माध्यम से तेज बारिश का अनुमान जताया गया था. परंतु इन इलाकों में बिना बारिश हुए ही बादल वापस लौट गए. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, मानसून ट्रफ के दक्षिण की ओर खिसक जाने से उत्तर प्रदेश में मानसून की गतिविधियां कम हो गई है. परंतु बादल मध्य भारत में अच्छी बरसात कर रहे हैं. आगामी 5 दिनों के अंतराल मानसून ट्रफ अपने सामान्य स्थिति में आने के आसार हैं. बीते दिन सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड के कुछ इलाकों में कल हल्की बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग की तरफ से मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. जिसमें मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुधनगर, अलीगढ़, बुलंदशहर, आगरा, हाथरस, मथुरा, फिरोजाबाद, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर, बरेली और आसपास के हिस्सों में बिजली गिरने के साथ-साथ बारिश होने का अनुमान जताया गया है.
लखनऊ में सोमवार को कहीं-कहीं बूंदाबांदी देखी गई. अन्य कई हिस्सों में लोग बारिश की उम्मीद लगा रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में मंगलवार को बादलों की आवाजाही बनी रहेगी कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी का अनुमान है. बारिश की कमी के चलते सोमवार को तापमान में 3.4 डिग्री सेल्सियस की तेजी देखने को मिली.
लखनऊ में बढ़ा तापमान
लखनऊ में दिन का तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गर्मी पड़ने के बाद रात्रि के तापमान में भी दो डिग्री का उछाल रहा. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि, मानसून ट्रफ के दक्षिण की ओर खिसकने से प्रदेश में मानसून की सक्रियता कम हो गई है. अगले 4 से 5 दिनों में यह सामान्य स्थिति में आएगी. तब तक लोगों को बारिश के लिए इंतजार करना पड़ेगा.