रक्षाबंधन पर घर जाने वालों के लिए रेलवे ने यात्रियों की कर दी बल्ले बल्ले, नहीं होगी टिकट की कोई कमी

Raksha Bandhan Special Train List : रक्षाबंधन का त्यौहार नजदीक आने से ट्रेन टिकट की मांगों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। विभाग द्वारा यात्रियों को अच्छी सर्विस प्रदान करने के लिए बड़े कदम उठाए गए हैं। जिनके अनुसार पश्चिम रेलवे विभाग द्वारा 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी।

 

Indian Railway : रक्षाबंधन का त्यौहार नजदीक आने से ट्रेन टिकट की मांगों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। जिससे यात्री परेशान है कि विभाग द्वारा आरक्षित की गई सीटें यात्रियों द्वारा पहले ही बुक कर ली गई है। ऐसे में, आपको बिल्कुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि विभाग द्वारा यात्रियों को अच्छी सर्विस प्रदान करने के लिए बड़े कदम उठाए गए हैं। जिनके अनुसार पश्चिम रेलवे विभाग द्वारा 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। इन स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट वेस्टर्न रेलवे के मुख्य अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी की गई है। जिनके बारे में हम आपको बताएंगे।

ट्रेन नंबर 02200 ( बांद्रा टर्मिनस से लेकर वीरांगना लक्ष्मीबाई वीकली सुपरफास्ट ट्रेन) - इस ट्रेन को 31 अगस्त 2024 तक चलाया जाएगा।

ट्रेन नंबर 02199 (वीरांगना लक्ष्मीबाई से लेकर बांद्रा टर्मिनस वीकली सुपरफास्ट ट्रेन) - इस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को झांसी से बांद्रा के बीच 29 अगस्त 2024 तक चलाई जानी है।

ट्रेन नंबर 04126 (बांद्रा टर्मिनस से लेकर सूबेदारगंज वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन) - इस स्पेशल ट्रेन को 27 अगस्त 2024 तक चलाया जाएगा।

ट्रेन नंबर 04125 (सूबेदारगंज से लेकर बांद्रा टर्मिनस वीकली सुपरफास्ट ट्रेन) - इस ट्रेन को 26 अगस्त 2024 तक चलाया जाना है।

ट्रेन नंबर 01920 (अहमदाबाद से लेकर आगरा कैंट सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन) - इस स्पेशल ट्रेन को हफ्ते में सिर्फ तीन दिन चलाया जाएगा, जिसका संचालन 1 सितंबर 2024 तक किया जाएगा।

ट्रेन नंबर 01919 (आगरा कैंट से लेकर अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन) - इस ट्रेन को हफ्ते में 3 दिन चलाया जाएगा और इसका संचालन 31 अगस्त 2024 तक किया जाएगा

ट्रेन नंबर 01906 (अहमदाबाद कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन) - इस ट्रेन को 27 अगस्त 2024 तक हर हफ्ते एक दिन चलाया जाना है।

ट्रेन नंबर 01905 (कानपुर सेंट्रल से अहमदाबाद वीकली सुपरफास्ट ट्रेन) - इस ट्रेन को 26 अगस्त 2024 तक चलाया जाएगा।

ट्रेन नंबर 04166 (अहमदाबाद आगरा कैंट वीकली सुपरफास्ट ट्रेन) - इस ट्रेन को 29 अगस्त तक चलाया जाना है।

ट्रेन नंबर 04165 (आगरा कैंट अहमदाबाद वीकली सुपरफास्ट ट्रेन) - इस साप्ताहिक ट्रेन को 28 अगस्त 2024 तक चलाया जाएगा।

ट्रेन नंबर 04168 (अहमदाबाद आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन) - इस ट्रेन में यात्रीगण 26 अगस्त 2024 तक सफर करेंगे।

ट्रेन नंबर 04167 (आगरा कैंट अहमदाबाद वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन) - इस ट्रेन को 25 अगस्त 2024 तक चलाया जाएगा

भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने कहा कि रेलवे द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए अहम कदम उठाए जा रहे हैं। यात्रियों की सुविधा में रूकावत न आए इसके लिए भोपाल रेलवे विभाग ने चार विशेष गाड़ियों की समय सीमा को बढ़ाया है। इसके अलावा विभाग ने भोपाल इटारसी हरदा से होकर गुजरने वाली गाड़ी नंबर 04715/ 04716 के आने जाने के 5-5 चक्कर को बढ़ा दिया है।