Railway : एक ऐसा देश जहां कभी नहीं होता रेल हादसा, कारण जान रह जाएंगे दंग

Railway News : रेल एक्सीडेंट हर देश में एक आम बात है, हर रोज़ हज़ारों ही ऐसे एक्सीडेंट होते हैं पर एक देश ऐसा भी जहाँ कभी भी रेल हादसे नहीं होता, क्या है इसकी वजह, आइये जानते हैं  

 

New Delhi: भारत में लंबी दूरी के सफर के लिए लोग ट्रेन को ही प्राथमिकता देते हैं। देश में रोजाना लाखों की संख्या में लोग इससे सफर करते हैं। रेल यातायात का सबसे सस्ता साधन है। वहीं आपने कई ट्रेन हादसे भी सुने होंगे। 2 जून को ओडिशा के बालासोर जिले में एक ट्रेन हादसा हुआ। इस ट्रेन हादसे की गिनती दुनिया की बड़ी रेल दुर्घटनाओं में की जा रही है। 

लेकिन कुछ देश ऐसे भी जहां कभी कोई ट्रेन हादसा नहीं हो सकता। अब आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसा मुमकिन है। क्योंकि हादसे कब, कहां और कैसे हो जाएं कह नहीं सकते। फिर आखिर ऐसी क्या वजह है… चलिए हम आपको बताते हैं।

बता दें कि भारतीय रेलवे कवच तकनीक के जरिए जीरो एक्सीडेंट के अपने लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में काम कर रहा है। कवच एक ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम है, जिसे भारतीय रेलवे ने आरडीएसओ के जरिए विकसित किया है। इस तकनीक का सफल प्रयोग पिछले साल ही किया जा चुका है। हालांकि, यह तकनीक देश के सभी रेल रूट पर उपलब्ध नहीं है। इस टेक्नोलॉजी को सभी रेलवे ट्रैक पर लागू करने की दिशा में काम जारी है।

इन देशों में कभी नहीं हो सकते ट्रेन हादसे

आज हम जिन देशों की बात कर रहे हैं उनके बारे में जानकार आपको हैरानी होगी। दरअसल यहां हादसा न होने की वजह है यहां ट्रेन का ना होना। दुनिया में कुछ देश ऐसे है जहां आज तक एक भी ट्रेन नहीं चली है। अभी तक इन देशों के पास कोई रेलवे नेटवर्क नहीं है। अंडोरा यूरोप का छठा सबसे छोटा देश है। इस देश के पास कभी भी रेलवे नेटवर्क नहीं रहा। भूटान के पास भी रेल नेटवर्क नहीं है। पूर्वी तिमोर में भी कभी रेलवे नेटवर्क नहीं रहा है। इसके अलावा कुवैत में भी रेलवे नेटवर्क नहीं है।

यहां पर भी नहीं है रेल नेटवर्क

लीबिया में साल 1965 से ही कोई रेलवे नेटवर्क ऑपरेशनल नहीं है। साल 2001 में रास अजदिर और सिर्ते को जोड़ने वाली रेलवे लाइन पर काम भी शुरू हुआ था। इसके अलावा रास अजदिर और त्रिपोली को जोड़ने वाली रेलवे लाइन पर भी साल 2008 और 2009 के बीच काम शुरू हुआ। इसके अलावा साइप्रस में कोई रेलवे नेटवर्क नहीं है। लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि इस देश में कोई ट्रेन कभी नहीं चली है, तो आप गलत हैं। 1905 से 1951 तक देश में रेलवे नेटवर्क मौजूद था। 

उस दौरान ट्रेन ने 76 मील की यात्रा की और 39 स्टेशनों से होकर गुजरी थी। लेकिन बाद में इस विस्तार को 1974 में बंद कर दिया गया था। लीबिया में पहले रेलवे लाइन्स थीं, लेकिन उन्हें सिविल वॉर के दौरान उखाड़ दिया गया।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में नई रेलवे लाइन के लिए 54 गांवों की जमीन अधिग्रहण अधिसूचना हुई जारी