Railway Ticket : अब सफर न करने पर नही होगी टिकट बर्बाद, टिकट ट्रांसफर करने का आसान तरीका

Railway Ticket Transfer Rule :रेल में सफर तो आपने किया ही होगा, लेकिन कभी-कभी आप रेलवे टिकट बुक कर लेते हैं लेकिन किसी कारण से नहीं सफर कर पाते. इस लेख में जानेंगे कि आप रेलवे टिकट कैसे बुक कर सकते हैं। आप अपने परिवार के लोगों को दे सकते हैं।

 

Railway Ticket Transfer Rule : जब आपने रेलवे टिकट बुक किया है लेकिन उस दिन नहीं जा सकते हैं या आपको कोई जरुरी काम आ गया है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपने किसी भी परिवार के सदस्य को अपनी टिकट पर भेज सकते हैं। आपका जरुरी काम भी बच जाएगा और टिकट भी बच जाएगा। लेकिन आपको 24 घंटे पहले अप्लाई करना होगा, क्योंकि आपके टिकट पर सिर्फ आपके परिवार के सदस्य ही ट्रेवल कर सकते हैं।

रेलवे ने जानकारी ट्वीट की थी

रेलवे ने कुछ दिन पहले एक विचित्र ट्वीट कर बताया कि अब यात्रा नहीं कर पाने की स्थिति में आप अपने परिवार को टिकट दे सकते हैं। रेलवे ने आज ट्वीट कर बताया कि अपने परिवार को टिकट देने के लिए 24 घंटे पहले आवेदन करना होगा। तो चलिए जानते हैं टिकट ट्रांसफर कैसे करें।

सिर्फ अपने परिवार को टिकट दे सकते हैं

रेलवे ने एक ट्वीट किया कि टिकट ट्रांसफर आप अपने दोस्त को नहीं दे सकते। आप सिर्फ अपने परिवार को इसे दे सकते हैं। इसके लिए आपका टिकट निश्चित होना चाहिए। आरएसी टिकट और वेटिंग करने का कोई भी उपाय नहीं है।

टिकट ट्रांसफर कैसे करें

आपको टिकट देने के लिए रिजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा।  आपको यहां जाकर एक फॉर्म भरना होगा, फिर जिसके नाम पर टिकट भेजना होगा उसकी कोई आईडी देनी होगी। आपको इसके साथ अपना संबंध भी बताना होगा। इसके बाद आपका टिकट भेजा जाएगा।

ये दस्तावेज टिकट के लिए आवश्यक हैं

टिकट को ट्रांसफर करने के लिए दोनों पैसेंजर की आईडी, रिलेशन प्रूव, टिकट की कॉपी और कंफर्म टिकट की जरूरत है।

ध्यान देने वाली चीजें

सिर्फ पक्का टिकट ही भेजा जा सकता है।
आप RAC टिकट या वेटिंग लिस्ट को ट्रांसफर नहीं कर सकते।  

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इन 2 जिलों के बीच बनेगा एलिवेटेड रोड, मात्र 45 मिनट में पूरा हो जाएगा 80 किलोमीटर का सफर