Railway: पाकिस्तान के सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन भी रफ़्तार के मामले में वंदे भारत के आगे बेबस

Pakistan Railways : आप लोगों ने देश की सबसे तेज स्पीड में दौड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन के बारे में तो काफी चर्चाएं सुनी होगी।इसमें सफर भी किया होगा। परंतु क्या आप जानते हैं पड़ोसी राज्य पाकिस्तान की  सबसे तेज गति में दौड़ने वाली ट्रेन कौन सी है।

 

Karakoram Express Train : भारतीय रेलवे की तो आप लोग काफी चर्चा सुनते हैं। भारतीय रेलवे दुनिया में नेटवर्क के मामले में अपना चौथा स्थान रखती है। हालांकि आज हम आपको पाकिस्तान की एक सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं।

पाकिस्तान की सबसे तेज स्पीड में चलने वाली ट्रेन कराकोरम एक्सप्रेस है। यह पाकिस्तान की दिल्ली पैसेंजर गाड़ी है। यह ट्रेन प्रतिदिन कराची से लाहौर के बीच का सफर तय करती है। दोनों शहरों के बीच 1241 किलोमीटर लंबा सफर 18 घंटे के समय में पूरा करती है।

इन ट्रैकों पर लगती है दौड़ 

कराकोरम एक्सप्रेस ट्रेन कराची-पेशावर रेलवे ट्रैक, खानेवाल-वजीराबाद ब्रांच लाइन तथा शाहदरा बाग़- सांगला हिल ब्रांच ट्रैक के साथ यात्रा करती है। हाई स्पीड प्रतिदिन संसाधन की वजह से इसे पाकिस्तान के लोगों की फेवरेट ट्रेन का तगमा मिला हुआ है।

कब शुरू की गई ट्रेन

इस ट्रेन का संचालन सन 2002 में 14 अगस्त को किया गया था. उसे समय पाकिस्तान में परवेज मुशर्रफ सरकार का कार्यकाल था। उनके शासनकाल के दौरान  रेलवे में कई अहम कार्य हुए। इसके अंतर्गत कराची एक्सप्रेस, तेजगांव एक्सप्रेस, तथा शालीमार एक्सप्रेस ट्रेनों में भी काफी सुधार किए गए।

कैसे रखा गया नाम

पाकिस्तान रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन का नामकरण पीओके में स्थित काराकोरम पर्वत श्रृंखला के नाम पर रखा था। यह पीओके की सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखला है। इस ट्रेन में  1 लैगेज वैन, 1 पावर वैन, चार बिजनेस क्लास कोच तथा इकोनामिक क्लास कोच है।

कराकोरम एक्सप्रेस तथा वंदे भारत में अंतर

कराकोरम एक्सप्रेस ट्रेन की हाई स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा है। यदि वंदे भारत की इस तुलना की जाए तो उसके सामने कहीं नहीं ठहरती, वंदे भारत की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा है, परंतु फिलहाल इस 130 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलाया जाता है। जो की कराकोरम एक्सप्रेस ट्रेन से कहीं ज्यादा है।