UP में यहां बनेगा फार्मा पार्क, 1400 एकड़ जमीन का हुआ इंतजाम, 1560 करोड़ होंगे खर्च
UP News : यूपी में यहां फार्मा पार्क बनाया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि इसके लिए 1400 एकड़ जमीन का इंतजाम भी हो चुका है। कहा जा रहा है कि इस पार्क को बनाने में 1560 रुपये का खर्च आएगा...
UP : योगी सरकार ने ललितपुर में प्रस्तावित फार्मा पार्क को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके लिए पशुपालन विभाग की 1400 एकड़ जमीन जल्द औद्योगिक विकास विभाग के तहत यूपीसीडा को दी जाएगी। इसके बाद इस प्रोजेक्ट के लिए डीपीआर (DPR) बनेगी। इसके लिए सलाहकार फर्म का चयन होगा। इससे संबंधित प्रस्ताव इसी महीने कैबिनेट से पास कराया जाएगा।
खास बात यह कि यह मेगा प्रोजेक्ट नोएडा (Noida) की तर्ज पर विकसित हो रहे बीडा (बुंदेलखंड औद्योगिक विकास) सिटी मुख्य आकर्षण होगा। बुंदेलखंड में ही डिफेंस कारीडोर, इंडस्ट्रियल कारीडोर बन रहे हैं। ललिपुर में फार्मा पार्क के अलावा हवाई अड्डा भी बनना है और उसके लिए जमीन का इंतजाम किया जा रहा है। यह सब बुंदेलखंड को इंडस्ट्रियल हब (Industrial Hub) के रूप में आगे बढ़ाएंगे। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के चलते निवेशकों को सुविधा होगी साथ ही कच्चे माल के रूप में पेट्रोकैमिकल भी उन्हें नजदीक की रिफाइनरी से उपलब्ध होगा।
ललितपुर के सैदपुर में पशुपालन विभाग की जमीन की लोकेशन व आसपास अन्य जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता देखने लिए कई फार्मा कंपनियों ने यहां दौरा किया और इसे बनाने पर सहमति दी। अब चूंकि नई फार्मा नीति भी पिछले महीने लागू हो चुकी है, ऐसे में जूबिलेंट लाइफ, जायडस हेल्थकेयर व ऐल्केन समेत कई फार्मा कंपनियां अब यहां भूखंड लेकर यहां अपनी निर्माण यूनिट लगाएंगी। ललितपुर फार्मा पार्क में निवेशकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए यूपी सरकार 1560 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
यहां निवेश करने वाले निवेशकों को मिलेंगी कई सुविधाएं-
नई फार्मा व मेडिकल डिवाइस नीति के तहत फार्मा पार्क में इकाई लगाने वाले उद्यमियों को जमीन खरीद पर लगने वाले स्टांप शुल्क में सौ फीसदी की छूट मिलेगी। इसके अलावा कैपिटल सब्सिडी समेत कई अन्य रियायतें भी दी जाएंगी। इस साल वैश्विक निवेशक सम्मेलन में फार्मा सेक्टर में 1645 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले थे। वैसे गौतमबुद्धनगर में केंद्र सरकार की मदद से बल्क ड्रग पार्क योजना भी शुरू होने जा रही है। ड्राई पोर्ट (मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक केंद्र) बनेगा। ललितपुर के फार्मा पार्क में दवा बनाने के लिए जरूरी एपीआई ड्रग बनाने वाली कंपनियों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
ये पढे : National Highways : अब हाईवे पर उतरेंगे हैलीकॉप्टर, बनेगें 600 हैलीपैड, नितिन गडकरी ने बताया प्लान