राजस्थान में 100 से अधिक हॉस्पिटलों को बम से उड़ाने की धमकी, हिल गया जयपुर का प्रशासन
 

Rajasthan News : राजस्थान की राजधानी जयपुर में उस समय प्रशासन में हड़कम मच गया जब 100 से अधिक हॉस्पिटलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ने की धमकी मिली। ईमेल के माध्यम से मिली स्टैम्की के बाद हॉस्पिटलों में अफरा तफरी का माहौल हो गया. इन हॉस्पिटलों में 5 घंटे तक पुलिस का सर्चिंग अभियान चलाया गया.

 

Jaipur Bomb Threat : राजधानी जयपुर में रविवार सुबह प्राइवेट हॉस्पिटल मोनीलेके और सी के बिरला सहित सौ से अधिक हॉस्पिटलों को ईमेल की जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली, लेकिन सर्चिंग अभियान के बाद यह धमकी फर्जी निकली। इस दौरान हॉस्पिटलों में जमकर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस दौरान हॉस्पिटलों को खाली करवाकर पुलिस ने साढे 5 घंटे तक सर्चिंग अभियान चलवाया, जहां कोई भी विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। इसके बाद जाकर प्रशासन ने राहत के सांस ली।

100 निजी अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी

रविवार को ई-मेल के जरिए जयपुर के 15 निजी अस्पतालों समेत प्रदेशभर के 100 निजी अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। मेल में कहा गया कि अस्पताल के बाथरूम और मरीजों के पलंग के नीचे बम रखे गए हैं। बम का मेल सबसे पहले मोनीलेक अस्पताल में देखा गया। तलाशी चल रही थी, तभी पता चला कि सीके बिड़ला अस्पताल में भी बम रखा गया है। इसके बाद 10 अन्य अस्पतालों में भी बम होने की सूचना मिली। बम का मेल देखकर अस्पतालों में ओपीडी बंद कर तलाशी शुरू कर दी गई। सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक एटीएस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने अस्पतालों में तलाशी अभियान चलाया।  4 घंटे की तलाशी के बाद अस्पतालों में कोई संदिग्ध बम जैसी वस्तु नहीं मिली। 

हर तरफ खून ही खून होगा 

इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। मेल में लिखा था कि अस्पताल के बेड के नीचे और बाथरूम के अंदर बम हैं। अस्पताल में मौजूद सभी लोग मारे जाएंगे। हर तरफ खून ही खून होगा। तुम सब मौत के हकदार हो। मेल भेजने वाले ने खुद को 'लाखा आतंकी चिंग और कल्टिस्ट' बताया है। मेल की सूचना मोनीलेक से सुबह साढ़े आठ बजे मिली। डीआईजी कुंवर राष्ट्र दीप ने बताया कि पुलिस को सबसे पहले सुबह साढ़े आठ बजे मोनीलेक अस्पताल से मेल की सूचना मिली।