उत्तर प्रदेश सहित इन तीन राज्यों में होगी अफीम की खेती, इतने लाख किसानों को मिले लाइसेंस

Opium Poppy Cultivation: इस पॉलिसी में यूपी, राजस्थान और मध्य प्रदेश में करीबन 1.12 लाख किसानों को लाइसेंस दिए जाने वाले है. इसमें पिछले फसल वर्ष की तुलना में 27,000 अतिरिक्त किसान संमलित कीये गए हैं.

 

Opium Poppy Cultivation: केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए फसल साल 2023-24 में अफीम पोस्त की खेती (Opium Poppy Cultivation) करने के लिए लाइसेंस की एनुअल लाइसेंसिंग पॉलिसी का ऐलान किया गया है. इस पॉलिसी में शामिल सामान्य शर्तों के मुताबिक इन राज्यों में लगभग 1.12 लाख किसानों को लाइसेंस दिए जाने वाले हैं. इसमें पिछले फसल साल की तुलना में 27,000 अधिक किसान शामिल कीये गए हैं.

इस लाइसेंस को प्राप्त करने वाले लगभग 54,500 योग्य अफीम किसान मध्य प्रदेश, राजस्थान के करीबन 47,000 और उत्तर प्रदेश के 10,500 किसान को शामिल किया गया हैं. यह आंकड़ा वर्ष 2014-15 को समाप्त होने वाली 5 साल की अवधि के दौरान लाइसेंस दिए गए किसानों की औसत संख्या का लगभग 2.5 गुना मिलने वाला है.

ये पढ़ें : काजू बादाम से भी ताकतवर है इस पौधे का पत्ता, खाते ही आ जायेगी पहलवान जैसी ताकत