अब बिना जड़ या बीज के महक जाएगा आपका गार्डन, अपना ले ये विधि

अक्सर गार्डनिंग के शौकीन लोग अपने घरों में बहुत से सुंदर पेड़-पौधे लगाना पसंद करते हैं। ऐसे में लोग बीज या जड़ से नए पेड़ उगाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि डाल की मदद से कुछ पौधों को भी उगा सकते हैं।

 

Tips for Gardening: अक्सर गार्डनिंग के शौकीन लोग अपने घरों में बहुत से सुंदर पेड़-पौधे लगाना पसंद करते हैं। ऐसे में लोग बीज या जड़ से नए पेड़ उगाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि डाल की मदद से कुछ पौधों को भी उगा सकते हैं। तो आइए (गार्डन टिप्स) कुछ पौधों के नाम बताते हैं जिनकी डाल लगाकर आप अपने गार्डन में कुछ नया पौधा उगा सकते हैं।

बहुत कम लोग जानते हैं कि डाल से कुछ पौधों को उगाया जा सकता है। कम लोग जानते हैं कि डाल के माध्यम से कौन से अन्य पौधों को लगा सकते हैं, सिवाय गुलाब के। तो आइए डाल से उगाने वाले पौधों के कुछ खास गार्डनिंग टिप्स बताते हैं, जिन्हें आप अपने गार्डन को हरा-भरा और सुंदर बना सकते हैं।

पर्पल हार्ट प्लांट (Purple Heart Plant): पर्पल हार्ट प्लांट को डाल के जरिए उगाना आसान है। इसकी डाल काटकर उसे गमले की मिट्टी में लगाएं और आराम से पानी दें। यह पौधा तेजी से बढ़ने लगेगा।

मनी प्लांट (Money Plant): मनी प्लांट को डाल के जरिए भी उगाया जा सकता है। इसकी डाल को पानी में रखें और जड़ उगने का इंतजार करें। जब वो जड़ निकलने लगे, तो उसे मिट्टी में लगाएं।

मोगरा (Jasmine): मोगरा का फूल बहुत खुशबूदार होता है और इसका पौधा डाल के जरिए उगाने के लिए उपयुक्त है। मोगरे की डाल को मिट्टी में लगाएं और यहां तक कि उसे अच्छी तरह से पानी दें।

रातरानी (Night-blooming Jasmine): रातरानी को भी डाल के जरिए उगाया जा सकता है। इसकी पुरानी डाल को मिट्टी में लगाएं और पानी दें, तो नए पौधे उगने लगेंगे।

ये पढ़ें : Salary : सैलरी के मामले में दुनिया में किस नंबर पर है भारत, कौन से सबसे ऊपर