उत्तर प्रदेश के गावों में लगेगा अब ये टैक्स, ग्राम पंचायतें करेगी वसूल, करवाए जा रहे अनुबंध

UP News : उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर को जल मुहैया कराया जा रहा है। यूपी में अब पानी के कनेक्शन पर वॉटर टैक्स लिया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत को सौंपी गई है। 

 

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के हर गांव में जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से जल पहुंचाया जा रहा है। प्रदेश के गांव में हर घर नल से पानी सप्लाई के कनेक्शन पर वॉटर टैक्स ग्राम पंचायत ग्रामीण से वसूल करेगी. प्रदेश में इस मसले को लेकर ग्राम पंचायत से अनुबंध भी करवाएं जा रहे हैं।

ग्राम पंचायत की होगी जिम्मेदारी

ग्राम पंचायत से जो अनुबंध करवाए जा रहे हैं उसके मुताबिक गांव में उक्त परियोजना के माध्यम से बनवाएगी पानी की टंकी की देखरेख और पंप के संचालन के लिए ऑपरेटर गांव की पंचायत तैनात करेगी। गांव में पेयजल ऑपरेटर का मानदेय, पंप का संचालन, बिजली का बिल और पानी के कनेक्शन की पाइपलाइन, पानी की टंकी की देखरेख का सारा खर्च गांव की पंचायत वॉटर टैक्स के जरिए वसूल करेगी। उत्तर प्रदेश में इस परियोजना के माध्यम से कुल 43000 पानी की टंकियां बनाई जाएगी। अब तक 187 टंकियां ग्राम पंचायत को हैण्डओवर कर दी गई है।

60 लाख घरों को नल से जल कनेक्शन मिला 

जल जीवन मिशन ग्रामीण की वेबसाइट के अनुसार, राज्य के गांवों में नल से जल योजना के तहत लगभग एक करोड़ 60 लाख घरों को नल से जल कनेक्शन मिल चुके हैं। किंतु राज्य के ग्राम प्रधान जल टैक्स वसुली की इस नई जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं हैं।  राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा ने कहा कि अच्छा होता कि गांव में पानी की टंकियां बनाने वाली कंपनियों को लगभग दो साल तक पूरी व्यवस्था का संचालन करना होता। 

उनका कहना था कि पानी की टंकियां बनाने वाली कंपनियों ने गांवों में टंकी के निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कें, नाली, खड़ंजे आदि की मरम्मत भी नहीं की, जबकि यह काम उन कंपनियों का था। अब ग्राम पंचायतों को वॉटर टैक्स वसूलने से लेकर हर घर के नल से जल योजना के संचालन की पूरी जिम्मेदारी दी जा रही है. यह बोझ बढ़ा देगा और उन्हें ग्राम प्रधान विकास कार्यों पर पर्याप्त ध्यान नहीं दे पाएगा।