Oneplus व Apple नहीं इन कंपनियों के फोन आ रहें भारतीयों लोगों को पसंद, आपको कौन सा कर रहे हैं यूज

No.1 Smartphone Brand : ऑटो सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ ब्रांड बनने के लिए कंपनियों में कड़ी लड़ाई है। ऐपल और वनप्लस की सर्वश्रेष्ठ पांच से बाहर हो गई है। नीचे खबर में देखें कि भारतीयों को कौन से मोबाइल फोन अच्छे लगते हैं..
 

Saral Kisan : भारत में स्मार्टफोन मार्केट में बहुत हलचल है। कंपनियां हर दिन नए स्मार्टफोन पेश करती हैं। नंबर एक ब्रांड बनने के लिए सभी कंपनियों ने कड़ी लड़ाई लड़ी है। Apple और OnePlus दोनों इस प्रतियोगिता में शीर्ष पांच कंपनियों से काफी पीछे हैं। भारतीय मार्केट की तीसरी तिमाही का सर्वे IDC (International Data Corporation) ने जारी किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय स्मार्टफोन बाजार में वर्ष-दर-वर्ष 0.4% का इयर-ऑन-इयर ग्रोथ हुआ है। इस रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग इस बार भी भारत का सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन ब्रांड है।

दूसरे नंबर पर रियलमी

भारतीय बाजार में सैमसंग की हिस्सेदारी 16.2 पर्सेंट है। दूसरे नंबर पर इस रिपोर्ट में रियलमी को जगह दी गई है। इसका मार्केट शेयर 15.1% का है। तीसरे नंबर पर 13.9 प्रतिशत के साथ वीवो और चौथे पर 11.7 पर्सेंट मार्केट शेयर के साथ शाओमी मौजूद है। इस रिपोर्ट में 5वें नंबर पर ओप्पो को रखा गया है। ओप्पो की इंडियन मार्केट में 9.9 पर्सेंट की हिस्सेदारी है। इस रिपोर्ट से यह लगभग तय है कि यूजर्स को सैमसंग के बाद इन चाइनीज कंपनियों के फोन काफी पसंद आते हैं।

वनप्लस और ऐपल छूटे पीछे

रिपोर्ट के अनुसार वनप्लस और ऐपल के फोन यूजर्स के बीच उतने पॉप्युलर नहीं हैं। वनप्लस के ग्रोथ पर्सेंट पिछले साल के मुकाबले इस तिमाही में बढ़ा है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का मार्केट शेयर 4.2% का था, जो इस बार 6.2 पर्सेंट है। ऐपल की बात करें को इस तिमाही में कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ कर 5.5 पर्सेंट हो गया है, जो पिछली बार 5.0 पर्सेंट था। पोको, इनफीनिक्स और टेक्नो की जहां तक बात है, तो इनका मार्केट शेयर इस बार क्रमश: 5.7%, 3.1% और 2.9% रहा।

ये पढ़ें : इस राज्य सरकार ने हाइटेंशन तारों को लेकर किया बड़ा ऐलान, मिल गया 157 करोड़ का अप्रूवल