उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी करने वालों की अब खैर नहीं, रात्रि में करेगा विभाग ये काम

UP News : उत्तर प्रदेश में बढ़ती गर्मी के चलते बिजली क़ी डिमांड काफ़ी ज्यादा बढ़ी हैं। उत्तर प्रदेश में इस बार बिजली की मांग में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। वहीं इसके अलावा प्रदेश में बिजली चोरी के मामले भी काफी सामने आ रहे हैं। अब चलेगा विभाग का दिन रात छापेमारी अभियान। 

 

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच बिजली सुचारू रूप से प्रदान करने के लिए विभाग लगातार प्रयासरत है। लोगों की सहूलियत के लिए भिभाग के कर्मचारी दिन रात लगे हुए हैं। प्रदेश में कहीं जगह घरों में तीन-तीन ऐसी चोरी की बिजली से चलाए जा रहे हैं। इन्हीं की वजह से लाइन पर लोड ज्यादा होता है और लाइन लॉस की समस्या होती है। 

चोरों के खिलाफ चलेगा अभियान

बिजली चोरों पर नकेल कसने के लिए एचडी भवानी सिंह की अध्यक्षता में निर्देश जारी हुआ। आदेश जारी हुए हैं की राजधानी में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया जाए। विभाग की एक टीम ने शनिवार को तकरोही सराय शेख चिनहट कस्बा में छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान टीम को शिव शंकर तिवारी के घर तीन और राम यादव के घर पर चार ऐसी बिजली चोरी करके चला रहे थे। टीम की छापेमारी अभियान की जांच में 12 परिसरों में 54 किलोवाट की बिजली चोरी मिली।

चोरी की बिजली से चला रहे AC

टीम ने पाया कि उपभोक्ता शिव शंकर तिवारी के घर में तीन एसी चोरी की बिजली से चल रहे थे और सहज राम यादव के क्षेत्र में चार एसी। बिजली चोरों ने सभी घरों में मीटर बाईपास करके चोरी की। नीलमथा के 85 घरों में उतरेटिया उपकेंद्र से पोषित कटहरीबाग की जांच की गई है। यहां तीन उपभोक्ता चोरी की बिजली से एसी चलाते हुए मिले। खालिद सिद्दीकी, चिनहट के अधिशासी अभियंता, ने बताया कि पूरी गर्मी जांच अभियान जारी रहेगा। उनका कहना था कि किसी को चोरी नहीं करने देंगे। इसके लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। अब टीमें रात में व मार्निंग में निकलती हैं।

बिजनौर, उतरेटिया, गेहरू और अंबेडकर नगर उपकेंद्र से पोषित क्षेत्रों में नियमित जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। इस कदम से लाइन लास घट रहा है। ऐशबाग में आठ उपभोक्ताओं के घरों से नौ किलोवाट से अधिक की बिजली चोरी की गई।

सत्येंद्र साहू, अधिशासी अभियंता, ने बताया कि अभियान ऐशबाग के दारू गोदाम, बिल्लौचपुरा, कदीम, विजय खेड़ा और प्रेमवती नगर में चला। उधर, चंदन नगर, आलमबाग में माधव टावर बिना किसी कनेक्शन के कटिया से प्रकाशित हो रहा था। आलमबाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि ब्यूटी पार्लर से साढ़े तीन किलोवाट की बिजली चोरी की गई थी।