उत्तर प्रदेश में यहां बनेगी नई रेलवे लाइन, 80 गांवों के लोगों मिलेगा तगड़ा फायदा
उत्तर प्रदेश के लोगों अच्छी खबर अब Up में नई रेलवे लाइन के कई प्रोजेक्ट जल्द ही शुरु होने वाले हैं। बता दें कि खलीलाबाद-बहराइच रेललाइन निर्माण के लिए पहले चरण की भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया इसी महीने तक पूरी कर लिया जाएगा।
Jan 5, 2024, 19:43 IST
UP News: उत्तर प्रदेश के लोगों अच्छी खबर अब Up में नई रेलवे लाइन के कई प्रोजेक्ट जल्द ही शुरु होने वाले हैं। बता दें कि खलीलाबाद-बहराइच रेललाइन निर्माण के लिए पहले चरण की भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया इसी महीने तक पूरी कर लिया जाएगा। अधिग्रहण के बदले किसानों को मुआवजा देने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने संत कबीरनगर जिला प्रशासन को 160 करोड़ और सिद्धार्थनगर जिला प्रशासन को 187 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। जल्दी ही अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच समेत कुल पांच जिलों को जोड़ने वाली 240 किमी खलीलाबाद-बहराइच नई रेललाइन के लिए कुल 1060 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना है। इस रेलवे लाइन पर कुल 32 स्टेशन होंगे, इसके साथ ही दो महत्वपूर्ण बड़े पुल, 32 बड़े और 86 छोटे पुल बनेंगे ओर चार जंक्शन, 16 क्राॅसिंग और 12 हाल्ट बनेंगे। इसके अलावा नौ ओवरब्रिज और 132 अंडरपास भी बनाए जाएंगे।
संतकबीरनगर जिले के 54 गांवों के भूमि अधिग्रहण के लिए जिला प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दी है। पहले चरण में खलीलाबाद से बांसी तक 55 किमी लंबी रेल लाइन के लिए करीब 82 गांवों के लगभग 260 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना है। बता दें कि खलीलाबाद- बहराइच नई रेल लाइन निर्माण के लिए लिडार सर्वे (लाइट डिटेक्शन एंड रेजिंग) पूरा हो गया है।