पटना-गया-डोभी के बीच बन रहा नया हाईवे, जानिए कब तक पूरा होगा निर्माण कार्य

Bihar Road Project :बिहार राज्य में निर्माण दिन चल रही पटना गया डोभी नेशनल हाईवे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग को निर्माण कर कब तक खोल दिया जाएगा। जानिए पूरी अपडेट...

 

Bihar Highway Projects : केंद्र के साथ गठबंधन होने के कारण बिहार सरकार ला रही अनेकों परियोजनाएं। हाल ही में बिहार राज्य में निर्माण हो रही पटना-गया- डोभी नेशनल हाईवे 22 को लेकर बढ़िया अपडेट सामने आई है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने इस परियोजना की खास जानकारी संसद में दी है। यह सड़क परियोजना में सभी चरणों में चल रहे कामों के बारे में अपडेट दी गई है। कौन से चरण में कितना काम बचा है और कब तक इसे पूरा कर लिया जाएगा इसे खोलने की संभावित तिथि सामने आई है।

पहले और दूसरे फेज के कार्य प्रणाली की अपडेट

मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय सड़क परिवहन और राष्ट्र राजमार्ग मंत्रालय द्वारा बताया गया कि सड़क परियोजना में पहले चरण में तकरीबन 39 किलोमीटर लंबाई का काम अप्रैल 2024 तक पूरा हो जाएगा। इस चरण का तकरीबन 99% काम पूरा हो चुका है। पहले चरण में नाम मात्र काम बचा है। वहीं दूसरे चरण में 44 किलोमीटर लंबाई में नवंबर 2024 तक कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। इस पेज का काम लगभग  95 फ़ीसदी हो चुका है।

तीसरे फेज के कार्य की अपडेट

बिहार जिले में निर्माण हो रहे पटना, गया, डोभी नेशनल हाईवे के तीसरे फेज में 44.2 किलोमीटर लंबा का काम  31 दिसंबर तक पूरा होने की आशंका है। फिलहाल इसका 95% काम पूरा कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया बिहार में इस नेशनल हाईवे की लंबाई तकरीबन 6132 किलोमीटर है। यह हाईवे देश के 9वे स्थान पर है।

8498 करोड रुपए खर्च कर चलाई गई जाएगी आठ परियोजना

केंद्र सरकार ने यह भी बताया कि पिछले दो वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री गति शक्ति परियोजना के तहत बिहार में तकरीबन 199 किलोमीटर लंबाई में आठ योजनाओं को मंजूरी मिली है। 8498 करोड रुपए खर्च कर इन सड़क परियोजनाओं का काम होगा।

अदालत तक पहुंचा मामला

पटना, गया, डोभी राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण और मरम्मत के लिए यह मामला पटना हाईकोर्ट तक पहुंच गया है।  हाईवे के निर्माण में आने वाली बधाओ की जानकारी जुटाना के लिए हाई कोर्ट ने अभिव्यक्तियों की एक टीम का गठन किया है। यह टीम नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर अगस्त तक अपनी रिपोर्ट कोर्ट को देगी।