NCR : नोयडा व ग्रेटर नोयडा वालों के लिए खुशखबरी, मार्च 2024 में पूरा हो जाएगा इस स्‍काईवॉक का काम

New Skywalk in Noida : नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वाले लोगों के लिए बड़ा अपड़ेट सामने आया है, मेट्रो की ब्‍लू लाइन और एक्‍वा लाइन को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा स्‍काईवॉक का काम पूरा होने जा रहा है.

 

Delhi : दिल्‍ली-नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. मार्च 2024 के बाद उन्‍हें एक बड़ी राहत मिलने जा रही है. मेट्रो में सफर करने वाले लोगों को अब ब्‍लू लाइन से एक्‍वा लाइन तक पहुंचने के लिए अभी करीब आधा किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता है लेकिन आने वाले महीनों में यहां बन रहा स्‍काईवॉक (skywalk) का काम पूरा होने जा रहा है. इसके बाद लोग सीधे ही ब्‍लू लाइन से एक्‍वा लाइन तक पहुंच सकेंगे.

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के वरिष्‍ठ अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि नोएडा के सेक्टर-51 और ब्लू लाइन के सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशनों को जोड़ने के लिए बन रहे स्काईवॉक का काम करीब 60 फीसदी पूरा हो चुका है. एनएमआरसी की हाल ही में हुई समीक्षा बैठक में 31 मार्च तक तय डेडलाइन में काम पूरा करने के साथ फरवरी अंत तक 80 फीसदी काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मार्च के बाद यह स्‍काईवॉक आम लोगों के लिए फंक्‍शनल हो सकेगा.

बता दें कि इस स्‍काईवॉक के बनने से एक्वा और ब्लू लाइन के लाखों यात्रियों की बड़ी परेशानी हल होने जा रही है. करीब सात महीने से 420 मीटर लंबे एयरकंडीशनर स्काईवॉक का काम अब पूरा होने की तरफ है.

इतना ही नहीं इस स्‍काईवॉक के पास सेक्टर-51 और 52 मेट्रो के बीच में बने आइकिया कंपनी के प्‍लॉट में एक स्‍टोर भी खुलेगा. इस स्‍काईवॉक से उस स्‍टोर में भी जाया जा सकेगा.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी करेगी 1500 करोड़ निवेश, लोगों को मिलेगा बंपर रोजगार