MP News : खरगोन-बड़वानी में बिछेगी रेल लाइन , 100 दिन का रोडमैप तैयार
Madhay Pradesh Railway : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार ने 2024 से 2029 तक देश के सर्वांगीण विकास के लिए कार्ययोजना तैयार की है। साथ ही विकास का 100 दिन का रोडमैप तैयार कर उसे मूर्त रूप देने का काम भी शुरू कर दिया गया है। केंद्र के सभी विभागों के मंत्रियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने विभागों का युवाओं, महिलाओं, गरीबों और अन्नदाता किसानों के विकास पर आधारित रोडमैप तैयार कर उसे क्रियान्वित करें।
इसके अलावा खरगोन संसदीय क्षेत्र में कृषि महाविद्यालय शुरू किया जाएगा। पांच साल में खरगोन-बड़वानी जिले की चारों दिशाओं में रेल लाइन बिछाकर दोनों जिलों प्रमुख रेल मार्गों से जोड़ा जाएगा।
सांसद ने कही यह बातें
यह बातें जिला मुख्यालय पहुंचे नवनिर्वाचित सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने कही। सांसद पटेल ने जिला भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उनका स्वागत किया गया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह से लौटे खरगोन सांसद पटेल ने बुधवार को जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व आम जनता से मुलाकात की। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि खरगोन लोकसभा क्षेत्र के अधूरे सपने पांच साल में पूरे होंगे। उन्होंने कृषि महाविद्यालय के साथ ही रेलवे मार्ग व बायपास निर्माण को जल्द पूरा करने की बात कही।