MP News : एयरपोर्ट पर अब चेहरा दिखाकर होगी हवाई यात्रा, दस्तावेज चेकिंग का झंझट खत्म
MP News : लंबी दूरी की यात्रा तय करने के लिए ज्यादातर लोग हवाई जहाज की यात्रा ज्यादा करते हैं. हवाई सफर के जरिए दूरी कम समय में पूरी की जाती है. अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी वाली खबर सामने आई है.
Raja Bhoj Airport Bhopal : अब भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर यात्री सिर्फ अपना चेहरा दिखा कर हवाई यात्रा कर सकेंगे। अब आप बिना दस्तावेज दिखाए राजाभोज एयरपोर्ट से यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए यात्रियों को अपने सभी पहचान दस्तावेज और चेहरे का बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन डिजी ऐप पर करवाना होगा। एक बार यह रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद एयरपोर्ट पर एंट्री, सुरक्षा जांच और बोर्डिंग पॉइंट पर दस्तावेज दिखाने की जरूरत नहीं होगी। सिर्फ आपका चेहरा स्कैन होगा और सभी दस्तावेजों की डिजिटल जांच होगी।
देश के 10 एयरपोर्ट पर जल्द ही डिजी यात्रा सिस्टम शुरू होगा
राजाभोज एयरपोर्ट समेत देश के 10 एयरपोर्ट पर जल्द ही डिजी यात्रा सिस्टम शुरू होने जा रहा है। यहां साल 2024-25 के दौरान यह सिस्टम लागू हो जाएगा। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी का कहना है कि अभी बोर्डिंग में करीब 20 मिनट का समय लगता है। डीजी यात्रा शुरू होते ही यह समय घटकर 10 मिनट रह जाएगा। हालांकि सीआईएसएफ द्वारा यात्रियों की जांच जारी रहेगी।
ये दस एयरपोर्ट
भोपाल, अमृतसर, देहरादून, जम्मू, लेह, उदयपुर, त्रिवेंद्रम, पोर्ट ब्लेयर, सूरत, इंफाल और अगरतला। ऐसे बना सकते हैं डिजी आईडी कियोस्क या ऐप पर नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, पहचान दस्तावेज (आधार, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस) देकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इससे यात्री की डिजी आईडी बन जाएगी। टिकट बुक करते समय यह आईडी फ्लाइट कंपनी के साथ शेयर करनी होगी। पहली यात्रा में एयरपोर्ट पर स्थित कियोस्क पर रजिस्ट्रेशन को वैलिडेट कराना होगा। आधार न होने पर ऑनलाइन वेरिफिकेशन होगा। अगर दूसरे दस्तावेज हैं तो सीआईएसएफ मैनुअल वेरिफिकेशन करेगी। इसके बाद जब भी आप यात्रा करेंगे तो डिजी यात्रा एयरपोर्ट पर बिना दस्तावेज के भी विमान में चढ़ सकेंगे।
क्या हैं डिजी यात्रा
डिजी यात्रा समय की बचत करती है क्योंकि यह एक फैसियल रिकॉग्निशन सिस्टम है जो पूरी तरह से पेपरलेस है. आपको एयरपोर्ट पर एंट्री, सिक्योरिटी चेक, एयरक्राफ्ट में बोर्डिंग या लगेज ड्रॉफ के समय बस का चेहरा दिखाना होगा और किसी तरह के कागज की जरूरत नहीं होगी.