राजस्थान के कई जिलों में हुई खूब बारिश, अब जयपुर पहुंच रहा मानसून

गर्मी से बर्बाद हुई फसलों को जरूर राहत मिलेगी. बारिश के साथ ही तापमान गिरना शुरू हो गया और लोगों को गर्मी से छुटकारा मिल गया. राजधानी जयपुर के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली
 

Rajasthan Monsoon : राजस्थान में लंबे समय के इंतजार के बाद मानसून के दाखिल होते ही तप रही धरती पर बुंदे गिरने से ठंडक पहुंचना शुरू कर दिया है. बुधवार को विभिन्न जिलों में मौसम बदलने के बाद 40 मिनट बारिश देखने को मिली. जयपुर, चूरू, उदयपुर, भरतपुर, सिरोही, पाली, चित्तौड़गढ़, नागौर, अलवर ओर सीकर इत्यादि में मौसम बदलने के साथ तेज बारिश देखने को मिली.

गर्मी से बर्बाद हुई फसलों को जरूर राहत मिलेगी. बारिश के साथ ही तापमान गिरना शुरू हो गया और लोगों को गर्मी से छुटकारा मिल गया. राजधानी जयपुर के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली और कहीं-कहीं बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहा. पिछले 24 घंटे के दौरान धौलपुर में 65 एमएम बारिश से दर्ज की गई है. मानसून राजस्थान में दाखिल होने के बाद जैसे ही वह जिलों में बारिश कर रहा है.

जिससे तापमान अब धीरे-धीरे कम होने लगा है. परंतु बुधवार को कई जिलों में तापमान है. आप भी 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया. प्रदेश में बीकानेर सबसे गर्म रहा यहां का तापमान 43 डिग्री रहा. इसके अलावा पिलानी में 40.8, जैसलमेर में 41.7, जोधपुर में 41.2 डिग्री और चूरू में 40.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 37 डिग्री और रात्रि का तापमान 28.8 डिग्री दर्ज किया गया.

मानसून की गतिविधियां शुरू

मौसम विभाग के अनुसार जिन जिलों में अब तक मानसून नहीं पहुंचा है उनमें से कुछ जिलों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी जयपुर समेत पूर्वी राजस्थान में आज शाम या शुक्रवार तक मानसून दाखिल होने के आसार बने हुए हैं. हालांकि इन इलाकों में मानसून की पहले होने वाली गतिविधियां शुरू हो गई है परंतु बारिश का अभी भी लोग इंतजार कर रहे हैं.